अपनाएं ये तरीके, घर में टिक नहीं पाएंगे चूहे, जरुर अपनाएं


घर में चूहों का होना मतलब घर के सामान का नुकसान चाहे सोफे हो या कपड़े चूहे किसी को नहीं बक्शते ! अगर रसोई में खाने की चीजों को कुतर जाएं और अनजाने में हम उन्हें खा लें तो ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है !

ऐसे में आइए आपको आज चूहों को घर से बाहर भगाने के अचूक और कारगर उपाय बताते हैं !


1. प्याज़ की स्मेल चूहों को बर्दाश्त नहीं होती इसलिए उन जगहों पर प्याज़ की कुछ स्लाइस दाल दें , जहाँ से चूहे आते हैं 

2. फिनाइल की गोलियां उन जगहों पर रखें, जहाँ चूहे आते हैं इसलि स्मेल से चूहे वहां से चले जाएंगे 

3. जहां से चूहे आते हैं वहां भी लाल मिर्च पाउडर डाल सकते हैं इसकी स्मेल से इनका दम घुटने लगता है और ये घर से निकल जाते हैं
ये भी पढ़िए : मोर पंख और अंडे के छिलके से नहीं बल्कि इन तरीकों से भगाएं छिपकली

4. जिन जगहों से अक्सर चूहे घर में आ जाते हैं वहां बेबी पाउडर छिड़क दीजिए ये चूहों के लिए बहुत हानिकारक होता है

5. कॉटन बॉल्स को पिपरमेंट आयल में भिगोकर उन स्थानों पर रखें, जहाँ चूहे आते हैं स्मेल से चूहे भाग जाएंगे 

6. दो चम्मच डिटर्जेंट और दो कप अमोनिया में एक-तिहाई गिलास पानी मिलाकर तैयार घोल उन जगहों पर रखें, जहाँ से चूहे आते हैं इसकी स्मेल से वे भाग जाएंगे 
7. जहाँ से चूहे आते हैं वहां इंसान के बाल दाल देने से वे भाग जाते हैं अगर गलती से भी ये बाल खा लें तो उनकी मौत हो जाती है

8. पिंजरे में रोटी का एक छोटा टुकड़ा फंसाकर घर में रखें इसे खाने की लालच में चूहा इसमें फंस जाएगा 

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।