नाखूनों का संक्रमण ठीक करने के घरेलू उपचार


पेरोनिसिया, नाखूनों में होने वाला एक संक्रमण होता है। बैक्टीरिया या कैंडिडा नामक यीस्ट इस संक्रमण का कारण होता है। संक्रमण के कारणों के आधार पर, पेरोनिसिया धीरे-धीरे और हफ्तों के लिए आ सकता है या केवल एक या दो दिनों के लिए अचानक आ सकता है।

इस तरह का संक्रमण पैर या हाथ के नाख़ून को मैनीक्योर अथवा पेडिक्‍योर करते समय टूटने के दौरान होता है। यह हाथों या पैरों के नाखूनों में होता है। इसमें नाखूनों में लालिमा और दर्द के साथ सूजन भी बना रहती है।मधुमेह रोगियों के लिए यह संक्रमण घातक भी हो सकता है। इस तरह के संक्रमण के लिए कई दवाए भी उपलब्ध है पर इनके असर होने में समय लगता है। इस संक्रमण के लिए कई घरेलू उपाय भी होते है, जिन्हे आप अपना सकते है।


जानिए कुछ प्रभावी उपचार

दस्तानों का उपयोग करें

  • यदि ज्यादा पानी से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं तो हाथों में दस्ताने पहनना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त जब भी आपको लगे कि किसी चीज के संपर्क में जाने पर संक्रमण बढ़ सकता है तो उस समय हाथों में दस्ताने ज़रुर पहने।
ये भी पढ़िए : नाखूनों की इन 7 समस्‍याओं को न करें नजरअंदाज
नींबू का रस
  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू काटकर उसकी कुछ बूँदें मिला लें.
  • इस पानी में नाखूनों को डुबो कर रखें । यह भी बैक्टीरिया इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है।


गर्म पानी का उपयोग
  • नाखूनों में होने वाले संक्रमण के कारण से सूजन और नाख़ून के आसपास के हिस्से में दर्द रहता है।
  • इसलिए इसके इलाज में गर्म पानी में नाखूनों को डुबो कर रखने से बहुत आराम मिलता है।
  • इस उपाय को दिन में कई बार कर सकते हैं जो दर्द में राहत देता है।
विनेगर का प्रयोग
  • विनेगर का प्रयोग रसोई में कुछ खास व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है।
  • इस नाख़ून के रोग में विनेगर का उपयोग रोग को कम करने में सहायता करता है।
  • हाथ या पैर के नाख़ून में पेरोनिसिया होने पर एक गहरे पात्र में विनेगर में कुछ मात्रा में पानी मिला ले और इस पानी में प्रभावित हिस्से को कुछ देर डुबो कर रखें ।
  • ऐसा करने से इससे बैक्टीरिया और फंगस का प्रभाव कम होता है।
नीम का उपयोग
  • नीम में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो संक्रमण को दूर करता है।
  • इसके लिए नीम की ताज़ा पत्तियों को पानी में इतना उबाले ताकि पानी का रंग हरा सा दिखाई देने लगे।
  • फिर इस पानी से पत्तियों को अलग कर पानी का उपयोग प्रभावित हिस्से पर करें ।
  • इस पानी द्वारा नाख़ून को समस्या ठीक होने तक नियमित रूप से धोया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त हाइड्रोजन पैराक्साइड, नमक पानी का उपाय,पान के पत्ते, ओरेगेनो ऑइल का भी प्रयोग कर सकते है। यह भी संक्रमण में लाभकारी होते है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।