सेवंती के औषधीय गुण


गुलदाऊदी के औषधीय गुण
-----------------------------------
- गुलदाऊदी या सेवंती के फूल बहुत सुन्दर होते हैं। छोटे फूलों वाली गुलदाऊदी के औषधीय गुण अधिक होते हैं।
- इससे घर का वातावरण भी अच्छा होता है . घर में इसके दो तीन पत्तों पर देसी घी लगाकर कच्चे कोयले पर जलाएं तो नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
- हृदय रोग के लिए गर्म पानी में इसकी पत्तियां डालकर दो मिनट बाद निकाल लें। फिर उस पानी को पीयें।
- मासिक धर्म अनियमित हो या दर्द रहता हो तो इसके फूलों व पत्तियों का काढ़ा पीयें।
- पेट दर्द होने पर इसके फूलों का रस शहद या पानी के साथ लें।
- कहीं पर गाँठ हो गयी हो तो इसकी जड़ घिसकर लगायें।
- kidney stone हों तो इसके फूलों को सुखाकर उनकी चाय पीयें। Urine रुककर आता हो तो इसकी चार पांच छोटी छोटी पत्तियों में काली मिर्च मिलाकर , काढ़ा बनाकर पीयें।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।