सावधान... गीजर ना बन जाए बम का गोला, फटने से पहले मिलते हैं ये संकेत

water-geyser-safety-tips-for-winter

⚠️ सर्दियों की राहत या घर में छुपा खतरा? ⚠️

🔥 वॉटर गीजर ठंड में आराम देता है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इसे जानलेवा बम बना सकती है!

👉 हर साल गीजर या इमर्शन रॉड की वजह से करंट, धमाके और मौत तक के मामले सामने आते हैं।
👉 हाल ही में दिल्ली में एक महिला की इलेक्ट्रिक रॉड से करंट लगने से मौत हो गई।
👉 कई घरों में गीजर फट चुके हैं, और वजह सिर्फ़ लापरवाही रही है।

water-geyser-safety-tips-for-winter


🚨 गीजर फटने के खतरनाक संकेत (Warning Signs)

🔴 इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें ⬇️

• 🎯 हाई प्रेशर – थर्मोस्टेट सेंसर खराब हो जाए तो गीजर पावर कट नहीं करता
• 🎯 अचानक पानी टपकना – गीजर से लीकेज शुरू हो जाए तो समझिए खतरा पास है
• 🎯 भूरा या जंग लगा पानी – टैंक खराब होने का साफ संकेत
• 🎯 अंदर से जंग लगना – यह सीधे गीजर फटने की चेतावनी देता है

🛑 अगर गीजर में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत क्या करें?

⚡ आपकी एक समझदारी जान बचा सकती है ⬇️

✅ गीजर फटने का शक होते ही तुरंत स्विच OFF करें
✅ अगर गैस गीजर है तो पहले गैस सप्लाई बंद करें
✅ खुद से ठीक करने की गलती न करें ❌
✅ प्रोफेशनल मैकेनिक या कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करें
✅ सभी पार्ट्स चेक होने और लीकेज ठीक होने के बाद ही गीजर दोबारा चालू करें

🙏 एक छोटी सी सावधानी, बड़ा हादसा रोक सकती है
👨‍👩‍👧‍👦 इस जानकारी को शेयर करें, ताकि किसी और की जान खतरे में न पड़े।

#GeyserSafety #WinterAlert #StaySafe #ElectricSafety #WinterCare
#HomeSafety #ColdWeatherWarning #SafetyFirst #IndiaNews #LifeSaver

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।