सावधान! भूलकर भी द्वार पर कील न ठोंके और न ही लटकाए घड़ी और ये वस्तु, वर्ना


संसार में करोड़ों की गिनती में लोग मौजूद है। सबका अपना अलग ही रहन-सहन है। व्यक्ति अपनी मर्जी और सूझ-बुझ से कार्य करता है लेकिन एक जगह है जहाँ आकर सबकी सोच एक सामान हो जाती है और वह है परिवार, सभी व्यक्ति चाहते है कि उसका परिवार सुख, सम्रद्ध और स्वस्थ रहे। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता है। इसी को आसान बनाने के लिए हम कुछ आसान से उपाय आपको बताते है.. 

फेंगशुई के अनुसार आप अपने घर के किसी भी द्वार पर कील न ठोके और न ही द्वार पर कपडे, घडी, या कलेंडर लटकाए। आप अपने घर के अन्दर मनीप्लांट का पौधा लगाये इससे घर में बरकत होती है। याद रखे की आपके घर में कोई सूखा पौधा न हो और यदि हो तो इसे तुरंत हटा दें। आप अपने घर की तिजोरी में लाफिंग गुड्डा रखें जिससे आप के घर से दरिद्रता दूर होगी। अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर दर्पण लगा हो तो उसे तुरंत हटा दें। ये आपके घर की बरकत को रोकता है। 
इसकी जगह आप तांबे के तीन सिक्को को लाल धागे में बाँध कर दरवाजे के हेंडल में लटका सकते है। इससे आपके घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है। हमारे हिन्दू समाज में झाड़ू का बहुत महत्व है। इससे हमारे घर की दरिद्रता दूर होती है झाड़ू को कभी भी किचन में खुली जगह में या बैठक रूम में न रखे इसे हमेशा किसी सुरक्षित जगह पर छुपाकर रखे। इससे आप के घर में बरकत होती है। 

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।