नींबू के साथ इस चीज का प्रयोग है डार्क स्पोट का अचूक इलाज


सभी महिलाएं सुंदर और बेदाग चेहरा चाहती हैं लेकिन कुछ महिलाओं की त्वचा पर काले दाग होते हैं जिस वजह से उनकी खूबसूरती खराब हो जाती है। अधिक देर तक धूप में रहना, प्रदूषण और कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रॉड्क्टस का इस्तेमाल करने से स्किन डैमेज हो जाती है जिससे चेहरे पर काले दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में इन डार्क स्पोर्ट्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हर घर में आसानी से मिल जाता है। नींबू में पाए जाने वाले विटामिन-सी, पोटेशियम, सिट्रिक एसिड और फॉस्फोरस तत्व त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। आइए जानिए चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के लिए नींबू के साथ किस चीज का और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

नींबू के साथ बेकिंग सोडा :-
चेहरे के काले दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस में बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बनाएं और इसे काले धब्बों पर लगाएं। 5 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से बहुत जल्दी चेहरा साफ हो जाएगा क्योंकि इन दोनों का त्वचा पर प्रभाव बहुत अच्छे ब्लीच की तरह पड़ता है ।
नींबू के साथ हल्दी :-
इसके लिए हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बनाएं । इसे काले धब्बों पर लगाकर 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें । हल्दी का प्रयोग वर्ण निखारने के लिये बहुत प्राचीन काल से ही उबटन के रूप में होता आ रहा है और यह त्वचा को संक्रमण से भी बचाती है । नींबू के साथ प्रयोग करने से यह और भी ज्यादा प्रभावशाली और लाभकारी सिद्ध होती है ।
नींबू के साथ नारियल तेल :-
चेहरे पर पड़े डार्क स्पोर्ट्स दूर करने के लिए नींबू और नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2-3 बूंदे नींबू के रस में बराबर मात्रा में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20-25 मिनट लगाने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें । ठण्डे पानी के साथ चेहरा धोने सए नारियल तेल त्वचा पर चिपका रह सकता है इसलिये गुनगुने पानी से धोना ही अधिक श्रेयस्कर होता है ।
नींबू के साथ सेब का सिरका :-
इसके लिए नींबू के रस में सेब का सिरका मिलाएं और कॉटन की मदद से इसे काले दाग-धब्बों पर लगाएं। 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें जिससे डार्क स्पोर्ट्स एक दम साफ हो जाएंगे । सेब का सिरका त्वचा पर जमी मैल की परत को एकदम से साफ कर देता है और निशानों को भी हल्का करता है । नींबू के साथ प्रयोग करने से नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी और अधिक सक्रिय होकर उत्तम परिणाम मिलता है ।

नींबू के साथ खीरा :-
नींबू के रस और खीरे से भी चेहरे के डार्क स्पोर्ट्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए खीरे के रस में नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें । चाहें तो इसमें खीरे के बीजों को मिलाकर स्क्रब भी किया जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।