घरों में नींबू मिर्च क्यों लटकाते है? और भी बहुत सारे अंधविश्वास को जाने?


दोंस्तों कहते है ना मानो तो देव नहीं तो पत्थर, भारतीय संस्कृति और सभ्यता इतनी पुराणी है की इसका ठीक ठीक अनुमान लगाना मुश्किल है. हमारे देश एक कहावत है की हर 7 किलोमीटर के बाद पानी और बोली (भाषाएँ) बदल जाती है. शायद इन्ही सब वजहों से लोगों के विचार भी अलग अलग है और उनकी मान्यताएं. इन्ही मान्यतों में से कुछ ऐसी भी है जो सीधे सीधे तौर पर हलक के नीचे उतरना मुश्किल हो जाता है. खैर इसपे ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता, अपना देश ही कुछ ऐसा है कुछ भी करने की आजादी है. तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल (घरों में नींबू मिर्च क्यों लटकाते है? और भी बहुत सारे अंधविश्वास को जाने?) में बताएँगे कुछ माने जाने वाले अंधविश्वास कौन कौन से है.


अधिकतर लोग बुरी नजर से बचने के लिए घर और ऑफिस के बाहर नींबू मिर्च लटकाते हैं। हाल में ही एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते है। यह सिर्फ बुरी नजर से ही नहीं बल्कि शरीर को कई बीमारियों से भी दूर रखता है।

नींबू मिर्च : हमारे देश में कई घरों में नींबू मिर्च लटकी हुए देख सकते हैं. 7 मिर्ची के साथ एक नींबू को लटकाना अच्छा माना जाता है. लोगों का मानना है कि इस से बुरी नजर नहीं लगती. 7 मिर्च इसलिए लगाई जाती है क्योंकि 7 नंबर को जादुई नंबर माना जाता है और लोग मानते हैं ऐसा करने से घर में या व्यवसाय में सुख समृद्धि वापस आ जाती है.
ये भी पढ़िए : काली मिर्च के ये टोटके बना सकते हैं आपके हर काम को आसान

शनिवार के दिन सुबह एक नींबू और सात मिर्च को धागे से बांधकर दरवाजे पर लटकाया जाता है और हर हफ्ते बदला जाता है। नींबू-मिर्च बुरी नजर से बचाने के साथ-साथ वास्तुदोष को भी मिटाता है। घर के आसपास नींबू का पेड़ होने से वातावरण शुद्ध रहता है जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। वहीं शहरों में हर घर में नींबू का पेड़ नहीं होता इसलिए नींबू मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। 

नाखून काटना : भले ही आपके नाखून कितने भी गंदे और बड़े हो गए हो लेकिन आप उन्हें वृस्पतिवार यह शनिवार के दिन नहीं काट सकते यहां तक कि मंगलवार के दिन भी काटना गलत माना जाता है. लोग मानते हैं इन दिनों में नाखून काटने से दुर्भाग्य आता है. शाम के बाद भी नाखूनों को काटना मना होता है.

एक रुपए का नोट या सिक्का : भारतीय संस्कृति में एक रुपए का नोट या सिक्का काफी खास माना जाता है किसी भी पावन अवसर पर एक का सिक्का लगा कर देना जरूरी होता है बच्चे के जन्म से लेकर शादी के समय तक एक रुपए को बड़े नोट जैसे 50, 100 या 500 आदि के साथ लगाकर देने का रिवाज है. भारत में विषम संख्या में राशि देने को अच्छा माना जाता है
ये भी पढ़िए : शरीर के इस हिस्से पर आज ही बांधे काला धागा, दुनिया हो जायेगी आपके कदमों में

कुछ माने जाने वाले अंधविश्वास :

  • दिन के वक्त एक उल्लू को देखना अपशकुन.
  • किसी समारोह में दिया बुझने का मतलब है कि वहां आसपास दुष्ट आत्माएं घूम रही है.
  • घर के फर्श पर छतरी गिरने का मतलब है कि उस घर में किसी का खून होने वाला है.
  • बिस्तर पर टोपी रखना अशुभ है.

  • घंटी की आवाज से भूत प्रेत भाग जाते हैं.
  • अगर कोई अपने जन्मदिन पर एक ही फूक में सारी मोमबत्तियां बुझा दे तो उसकी दिल की मुराद पूरी होगी.
  • झाड़ू को बिस्तर पर टेक कर रखने से , दुष्ट आत्माएं बिस्तर पर आकर जादू कर सकती है.
  • काली बिल्ली रास्ता काट दे तो कुछ बुरा होने वाला है.
  • कांटे के गिरने का मतलब आपके घर कोई आ रहा है.
  • हांथियों की तस्वीर अगर दरवाजे की तरफ टांगी जाए तो यह शुभ है.
  • दरवाजे की चौखट पर घोड़े की नाल लगाना मंगलकारी होता है.
  • सीढ़ी के नीचे से गुजर ना अपशकुन होता है.
  • आईना टूटने का मतलब 7 साल के लिए अपशकुन होता है.
  • अगर काली मिर्च बिखर जाए तो इसका मतलब है कि आपकी अपने सबसे अजीज दोस्त से तू-तू मैं-मैं होने वाली है.
  • नमक बिखरने के बाद ,अगर उसमें से चुटकी भर नमक अपने बाएं कंधे के ऊपर से नहीं फेंकेंगे तो यह अपशकुन है.
  • रॉकिंग चेयर यानी आराम कुर्शी को खाली झूलता हुआ छोड़ देना, भूत प्रेतों को उसमे बैठने का न्योता देना है.
  • अपने जूतों को उल्टा करके रखना अपशकुन है.
  • किसी की मौत हो जाने पर उस घर की सारी खिड़कियां खोल देना चाहिए जिससे की मरे हुए व्यक्ति का प्राण घर से निकल जाए.
  • प्याले भर चावल में चॉपस्टिक को खड़ा रखने का मतलब है किसी की मौत होगी.
  • घर पर आइवी की बेल चढ़ी हो तो यह घर को बुरी नजर से बचाती है.

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।