बासी भोजन दोबारा गर्म कर कभी नहीं खायें, शेयर करें.


मनपसंद, स्वादिष्ट, पौष्टिक भौजन करने के बाद बचे हुए भोजन को अधिकत्तर लोग स्टोर कर रख लेते हैं। और बाद में गर्म कर खाना पसंन्द करते हैं। बची हुई खाने-पीने की चीजें गर्म कर खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। शोध में पाया गया है कि बासी खाने को गर्म कर खाने से कैंसर, फूडपाॅइजनिंग, लीवर, गैस, कब्ज समस्याऐं होने की 90 प्रतिशत सम्भावना रहती हैं। बासी खाने में मौजूद प्रोटीन, विटामिनस, मिनरलस विषाक्त रूप में बदल जाती हैं।

बासी खाने पीने की चीजें अकसर दोबारा गर्म करने से रसायनिक अभिक्रिया करती हैं। जिससे खाने में मौजूद प्रोटीन विटामिनस मिनरलस तत्व नष्ट होकर अम्ल एसिड़ विषाक्त-पाॅयजनिंग रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। जिसे खाने से तरह तरह की विकार समस्याऐं होती हैं।

इन चीजों को दुबारा गर्म कर भूल से भी नहीं खायें 

मछली / Fish, Foods you Should Never Reheat
बासी मछली पकवान गर्म कर दोबारा खाना सेहत के लिए हानिकार है। बासी मछली एक तरह से पाॅइजन बनाती है। जोकि कैंसर और पाचन विकारों का एक कारण हो सकती है।

चिकन / Chicken Food, Never Do Reheat
ताजा पौष्टिक चिकन पकवान खाना ही फायदेमंद है। बासी चिकन दोबारा गर्म कर खाने से प्रोटीन विटामिनस मिरलस पाॅयजन में बदल जाती हैं। जिससे तरह-तरह की समस्याऐं हो सकती हैं। बासी चिकन के पौष्टिकता समाप्त हो जाती है। और दोबारा उबालने गर्म करने पर पाॅयजन बन सकता है।

अण्डा / Egg Food, Reheat Never
अण्डा रिच प्रोटीन का स्रोत है। रिच प्रोटीन युक्त अण्डे से बनी ताजे पकवान ही खायें। बासी बचे पकवान दुबारा गर्म कर खाने से कैंसर, फूडपाॅयजन, पाचन सम्बन्धित समस्याऐं हो सकती हैं।
मशरूम / Mushroom, Avoid Reheat
मशरूम एक तरह से रिच प्रोटीन विटामिन मिनरल युक्त कवक है। मशरूम पकवान दोबारा उबाल गर्मकर खाने से पौषक तत्व कम्पोजिशन विषाक्त रूप में बदल जाती हैं। बासी मशरूम दोबारा गर्म कर खाना सेहत के लिए हानिकारक है।

आलू / Potatoes Foods, Never Do Reheat
आलू से बने पकवानों को दुबारा उबाल कर खाने गैस, कब्ज, एसिडिटी अपचन जैसी गम्भीर समस्याऐं हो सकती हैं। आलू दोबारा गर्म करने पर शिरका अभिक्रिया करता है। बासी आलू खाने में इस्तेमाल करने से बचें।

चुकंन्दर / Chukandar, Beetroot, Never Do Reheat
चुकंन्दर में मौजदू प्रोटीन नाइट्रेट पौषक तत्व दोबारा गर्म करने पर पाॅयजन में बदल जाती हैं। बासी उबली चुकंदर को दोबारा उबाल कर खाना सेहत के लिए हानिकारक है।

चावल / Stale Rice Cause of Food Poisoning
बासी चावल दोबारा गर्म कर खाने से मोटापा, पेट फूलना, गैस, एसिडिटी, कब्ज अपचन, फूड पाॅयजनिंग समस्या होती है। हमेशा फ्रेश चावल ही खायें। Stale Rice दोबारा गर्म कर खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

चाय, काॅफी / Tea Coffee
अकसर कई लोग बची चाय को दोबारा गर्मकर इस्तेमाल में लाते हैं। परन्तु बची हुई बासी चाय एक तरह से विषाक्त रूप में परिवर्तित हो जाती है। जिससे गैस, कब्ज, एसिडिटी, अपचन, लीवर समस्याऐं जल्दी होती हैं। हमेशा फे्रश चाय काॅफी ही पीयें।

पालक / Spanish Foods
पालक से बने पकवान पौष्टिक स्वास्थ्यवर्धक हैं। परन्तु बासी पालक पकवान गर्म करने से विषाक्त कम्पोजिशन में बदल जाती है। पालक दोबारा उबालकर खाने से कैंसर, फूडपाॅयजनिंग, अपचन विकार हो सकतें हैं।

हलवा, दलिया / Halwa, Dalia
बासी दलिया, हलवा दोबारा गर्म करने से पौष्टिकता पाॅयजनिंग में बदल जाती हैं। बासी हलवा, दलिया दोबारा गर्म कर खाना सेहत के लिए हानिकारक है।

गूंदा आटा / Knead Dough
कई लोग रोटी बनाने पर बचा गुंदा आटा बचा कर रख लेते हैं। अगले वक्त दोबारा से बासी आटे की रोटियां सेकते हैं। बासी गूंदा आटे की पौष्टिकता समाप्त हो जाती हैं। और रोटी सेकने से पाॅयजनिंग रूप में बदल जाता है। बासी आटे की बनी रोटियां खाना सेहत के लिए हानिकारक है। जोकि कब्ज, गैस, एसिडिटी, अपचन, लीवर कमाजोर जैसी समस्याऐं पैदा कर सकती हैं।

पनीर / Stale, Paneer
पनीर में प्रोटीन, ओमगे-3, विटामिन मिनरल रिच मात्रा में मौजूद हैं, परन्तु बासी पनीर पकवान दोबारा गर्मकर खाने से एसिड अम्ल कवक विषाक्त पेट गैस, कब्ज, एसिडिटी अपचन समस्याऐं हो सकती हैं। फे्रश पनीर पकवान ही खायें।

हमेशा हेल्दी पौष्टिक ताजा भोजन खाऐं। बासी खाने से बचें। बासी भोजन अकसर सैकड़ों बीमारियों की जड़ है। बासी खाने की आदत धीरे-धीरे शरीर में अन्दर ही अन्दर बीमारियां उत्तपन्न करती हैं। जिसका पता व्यक्ति को बाद में गम्भीर बीमारियों के रूप में Health Checkup से पता चलता है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।