सर्दियां आते ही पुराना दर्द करता है परेशान? इस आसान उपाय से होगा छूमंतर!

  • सर्द मौसम के आते ही पुराना दर्द हमें परेशान करने लगता है।
  • लोग इस दर्द से बचने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं।
  • इस उपाय को लगभग 10 दिन करने से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता हैं।

सर्द हवाओं ने दस्‍तक देना शुरू कर दिया है, बदलते मौसम के साथ ही बहुत सारी समस्‍याएं हमें परेशान करने लगती हैं लेकिन आमतौर पर एक समस्‍या, जो हमें सबसे ज्‍यादा परेशान करती हैं वह पुराने दर्द की समस्‍या है। जी हां पुराने चोट से तो हम उभर जाते हैं लेकिन सर्द मौसम के आते ही चोट से होने वाला दर्द हमें परेशान करने लगता है। कभी-कभी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाती या नर्वस सिस्टम के डैमेज होने पर हमारा ध्‍यान इस ओर नहीं जाता।

ऐसी स्थिति में सर्दियां आने के बाद हमें पुराने दर्द का सामना करना पड़ता है। पुराने दर्द के पीछे अक्सर किसी भी वजह से लगी चोट या चोट वाली जगह पर दोबारा चोट के कारण भी दर्द होने लगता है। अक्‍सर लोग इस दर्द से बचने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं। जो दर्द को कुछ पल के लिए तो दूर कर देता है, लेकिन कुछ देर बाद दर्द फिर से उबर जाता है।

अगर सर्द मौसम के आते ही पुराना दर्द आपको भी परेशान करने लगता है तो आपको दर्द को दूर करने के लिए पेनकिलर का सहारा लेने की जरूरत नहीं हैं, क्‍योंकि एक आसान घरेलू उपाय से आप इस दर्द को छूमंतर कर सकते हैं। पेनकिलर और डॉक्टर की सलाह के अलावा बहुत से एक ऐसा प्राकृतिक तरीके मौजूद हैं जो आपके पुराने दर्द में राहत पहुंचा सकते हैं। इस आयुर्वेदिक नुस्खे का इस्तेमाल कर आप अपने दर्द से राहत पा सकते हैं। अगर यकीन नहीं आ रहा तो आइए हमारे साथ इस आयुर्वेद उपाय के बारे में जानें।
आयुर्वेदिक उपाय के लिए सामग्री

सफेद नमक - 10 चम्मच अच्छा सफ़ेद नमक
जैतून या सूरजमुखी का कच्चा तेल - 20 चम्मच

बनाने की विधि
  1.     एक कांच का बर्तन लेकर नमक और तेल को मिला लें।
  2.     फिर बर्तन को अच्‍छी तरह से बंद करके 2 दिन के लिए रख दें।
  3.     दो दिन बाद एक हलके रंग की औषधि तैयार हो जायेगी।
इस्‍तेमाल का तरीका
  •     औषधि के बन जाने के बाद इसे दर्द वाले स्‍थान पर सुबह लगाये।
  •     पहले 2-3 मिनट के लिए हलके हाथों से मालिश करें।
  •     फिर थोड़ा तेज हाथों से लगभग 10 मिनट तक मालिश करें।
उपाय के फायदे
  •     इस उपाय को लगभग 10 दिन करने से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता हैं।
  •     यह मांसपेशियों को पुनर्जीवित कर तंत्रिका तंत्र और हड्डियों को मजबूत करता है।
  •     ये औषधि आपके शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त करेगी और आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत करेगी।
  •     इस इलाज के बाद आपका दर्द हमेशा के लिए छूमंतर हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।