बवासीर के समाधान के लिये 10 नुस्खे

1 :- रीठे के छिलके को तवे को भून कर कोयला कर लें फिर इसमे समान मात्रा में कत्था मिलाकर पीसकर काँच की शीशी में भर लें । रोज सुबह इस तैयार दवा 100 मिलीग्राम की मात्रा में एक चम्मच मलाई या मक्खन के साथ सुबह सेवन करना चाहिये । .
2 :- इमली के बीज को सुखाकर चूर्ण बनाकर एक-एक चम्मच रोज सुबह शाम गाय के दूध के साथ सेवन करें 3 :- नीम की छाल का चूर्ण एक चम्मच रोज सुबह शाम गुड़ के साथ सेवन करें । .
4 :- दिन में 3-4 बार पके हुये पपीते का सेवन काला नमक और काली मिर्च ड़ालकर करना चाहिये । .
5 :- मस्सों पर लौकी के पत्तों को पीसकर लेप करके आधा घण्टा लेटना चाहिये । .
6 :- फुलाई हुयी फिटकरी एक ग्राम की मात्रा में लेकर आधा कटोरी दही में मिलाकर दोपहर के भोजन के साथ लेना चाहिये । .
7 :- कलमी शोरा और रसौंत बराबर मात्रा में लेकर मूली के रस में घोंट ले । मटर के दाने के बराबर की गोलियाँ बनाकर रखलें । चार-चार गोली सुबह शाम रोज ताजे पानी के साथ लें । 8 :- दो सूखे हुये अंजीर 12 घण्टे तक पानी में भिगोकर सुबह शाम लें । .
9 :- सूखे नारियल की जटा को जलाकर राख कर लें, पीसकर छान लें और आधा-आधा चम्मच 1 गिलास मट्ठे के साथ दिन में दो बार लें ।
10 :- जिमीकंद को भूनकर भुरता बना लें व घी या तेल में तलकर एक एक चम्मच सुबह शाम एक माह तक प्रयोग करें ।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।