बालो में चमक लाने के लिए अपनाएं मेथी और दही


बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कुछ न कुछ घरेलू उपाय आप करते ही होंगे, इस बार ये नुस्खा अपनाएं जो पूर्णतः आयर्वेदिक है | जी हाँ आज हम लाये हैं मेथी और दही के आयुर्वेदिक नुस्खे जो आपके बालो को हेल्दी, मुलायम और चमकदार बनाये रखते हैं

1. यदि आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते है| तो दही में मेथी पाउडर मिलाकर इस स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं | इसके बाद साफ पानी से बालो को धो लीजिये|

2. नारियल तेल को गुनगुना करके बालों को मसाज दें | फिर गर्म पानी में भीगे तौलिये को निचोड़कर बालो को ढक लीजिये| आधे घंटे बाद बालों को धो लीजिये बालो में चमक आ जाती है |

3. ताजा दही (curd) फेट कर बालों में आधे घंटे के लिए लगा लीजिये ,फिर बालों को शैम्पू से धो लीजिये | एक मग पानी में निम्बू का रस निचोड़े और अंत में बालों को इसी पानी से धो लीजिये |
4. मेथी शाम को भिगोकर रख दीजिये ,सुबह इसे बारीक़ पीसकर बालो में आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दीजिये | इसके बाद बाल को साफ ठंढे पानी से धो लीजिये | इसे आप महीने में दो बार प्रयोग कीजिये आपके बाल हमेशा मुलायम और चमकदार बने रहेंगे |

5. मेथी के बीज के जगह पर आप मेथी के हरे पत्तो का प्रयोग भी आसानी से कर सकते है| मेथी के हरे पत्ते भी बालो को मुलायम और शिल्की बनाने में मदद करते है |

6. गुड़हल के फूल और पत्ते को पीसकर बनाया गया पेस्ट बालो में लगाने से बाल खूबसूरत और चमकदार बनते है | इसे आप मेहँदी की पत्तियो के साथ पीसकर प्रयोग कर सकती है | सिर्फ गुड़हल के  फूल का पेस्ट इस्तमाल कर सकते है |

7. मेथी के हरे पत्ते, गुड़हल के फूल, मेहँदी के पत्ते, ब्राम्ही का पत्ता, भृंगराज ले लीजिये | इसे पीसकर इसका पेस्ट बालों में 2 घण्टे तक लगाकर छोड़ दीजिये ,इसके बाद साफ पानी से धो लीजिये | इससे बाल काले और मजबूत हो जाते है |

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।