उँगलियों के बनावट से जानें आपकी पर्सनालिटी और स्वाभाव


हिन्दू धर्म में बहुत से शास्त्र और ग्रन्थ मौजूद हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता नही होता इन्ही कुछ शास्त्रों में से एक है सामुद्रिक शास्त्र, जिसमे व्यक्ति के मुखमंडल, चेहरा और पूरे शरीर के अध्यन की विद्या है भारत में इसका प्रयोग वैदिक काल से किया जा रहा है गरुड़ पुराण में इसका वर्णन सुनने को मिलता है आपके हाथों की उँगलियाँ भी आपकी लाइफ और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बयां करती है तो आइये जानते है हाथों की उँगलियों से अपने व्यक्तित्व के बारे में :

हाथों की उँगलियों से किन चीज़ों के संकेत मिलते हैं ?

हाथों की उँगलियों और हथेली में मौजूद निशान व्यक्ति के विचारों और भावनाओं को दर्शाते हैं. व्यक्ति के विचार सत्व, राजस और तमस गुणों के मिश्रण होते हैं सात्विक गुणों की खास विशेषता ज्ञान और सहनशीलता होती है जबकि अन्य विशेषता करुणा, विश्वास, प्रेम, और स्मृति होते हैं राजसी गुणों की मुख्य विशेषता गतिविधि और इच्छा होती है जबकि अन्य महत्वकांछा, गतिशीलता, बैचेनी, गुस्सा, जलन और लोभ है. तामसी गुणों की मुख्य विशेषता जड़ता और मूढ़ता होती है जबकि अन्य नेचर, लापरवाही, आलस, भूलने की समस्या होते हैं मनुष्य के विचारों में कौन से गुण अधिक गतिशील हैं उसका पता व्यक्ति की हथेली और हाथों की उँगलियों को देखकर लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़िए : जानिए आपके पैर की उंगलियां क्या कहती है आपके स्वभाव के बारे में

उँगलियों का हर भाग बताता है आपके रहस्य :-

हाथों की उँगलियों में सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण ऊँगली के उधर्व, मध्य और निचला भाग दर्शाते हैं जानकार हैरानी होगी लेकिन व्यक्ति की उँगलियाँ भी उसके व्यक्तित्व, व्यवहार, विचार और आचार के बारे में बहुत कुछ बताती हैं
ये भी पढ़िए : तो इस वजह से खड़े होते हैं रोंगटे और पानी में सिकुड़ जाती है उँगलियाँ

निचला भाग
व्यक्ति की ऊँगली का निचला भाग जो हथेली से जुड़ा होता है वे व्यक्ति की महत्वकांछा को दर्शाता है यह व्यक्ति के भौतिक, आर्थिक स्तर, खानपान, रहन सहन, को बताता है ऊँगली क इस हिस्से से शरीर और बुद्धि के तालमेल का पता लगाया जा सकता है
ये भी पढ़िए : 

मध्य भाग
ऊँगली के बीच का हिस्सा, व्यक्ति की व्यावहारिकता और उसके आसपास के वातावरण के तालमेल के बारे में बताता है ऊँगली के इस हिस्से से व्यक्ति के कार्य छेत्र और बिजनेस के बारे में भी पता चलता है.

उधर्व भाग
इस हिस्से के व्यक्ति की नियमबद्धता, दूरदर्शिता, कार्यकुशलता, सदाचरण और नैतिक मूल्यों के बारे में पता चलता है.

उँगलियों का आकार और बनावट भी खोलती है कई राज़ :-

उँगलियों की बनावट और उनका आकार भी व्यक्ति के जीवन और उसके आचरण के बारे में बहुत कुछ कहता है बस जरूरत है तो उसे समझने की.

उँगलियों की बनावट :-

जिन व्यक्तियों की उँगलियां लंबी और पतली होती हैं वो लोग बहुत भावुक होते हैं जबकि मोटी ऊँगली वाले व्यक्ति काफी मेहनती होते हैं व्यक्ति जिनकी उँगलियाँ कोणाकार की होती हैं वे बहुत संवेदनशील होते हैं वे वेशभूषा और सोंदर्य पर अधिक ध्यान देते हैं जिनकी ऊँगली ऊपर को ओर से नुकीली होती है वे आध्यात्म प्रवृति के होते हैं और इनकी कल्पना शक्ति अद्भुत होती है इनका स्वाभाव बहुत नर्म होता है

जिनकी उँगलियाँ ऊपर से चोकोर होती है वे व्यवहारिक, तर्कसंगत और नर्म होते है वे लोग परम्पराओं में विश्वास रखते हैं जिन लोगों की ऊँगली spatula के आकार की होती हैं वे साहसी और घूमने के शौक़ीन होते हैं इन्हें उन कार्यों को करने में बड़ा मज़ा आता हैं जिनके वे ज्ञाता होते हैं ये व्यक्ति वैज्ञानिक, इंजीनियर या कार्य कुशल होते हैं

उँगलियों का आकार :-

जिन लोगों की उँगलियाँ सीधी होती है वे काफी ईमानदार, शालीन और न्यायसंगत होते हैं अपने जीवनकाल में काफी तरक्की भी करते हैं जबकि गांठदार उँगलियों वाले व्यक्ति व्यावहारिक और अच्छे नियोजक होते हैं, वे स्पष्टवक्ता होते हैं लम्बी उँगलियों वले व्यक्ति शिक्षा में रूचि रखते हैं और वे अच्छे विश्लेषक होते हैं

जिन लोगों के हाथ की उँगलियां अव्यवस्थित होती हैं विशेषकर कनिष्ठिका ऊँगली बहुत होती होती है उनके आत्मविश्वास में कमी पाई जाती है उँगलियों की धनुषाकार आकृति व्यक्ति के संतुलित व्यक्तित्व को बताती है और वह लोग बहुत विचारशील होते हैं

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।