सांप काटने पर या कीड़ा काटने पर मिलेगी राहत, अपनाएं ये घरेलू उपाय !


जब हमें कोई कीड़ा काटता हैं , तो त्वचा में छेद सा हो जाता हैं और डंक मारने पर डंक वाले स्थान पर की त्वचा फूल जाती हैं । मच्छर अथवा मक्खियों का दंश अधिक हानिकारक नहीं होता पर इससे त्वचा अवश्य प्रभावित हो जाती हैं । लेकिन मधुमक्खी एवं चींटी आदि के काटने पर दर्द होता हैं । कभी-कभी इनके डंक मारने का भयंकर परिणाम भी भुगतना पड़ता हैं । कभी-कभी ये जानलेवा भी साबित हो सकते हैं । काले मकड़े की गिनती सबसे खतरनाक कीट के रूप में होती हैं क्योंकि इसके काटने से मौत भी हो सकती हैं ।

आम कीट दंश

  • मच्छर
  • मक्खी
  • मकड़ी
  • मधुमक्खी
  • घुन आदि आम कीटों के काटने से एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती हैं ।
  • कीड़ा काटने के लक्षण
  • सूजन होना
  • काटे गए स्थान पर दर्द
  • उस जगह की त्वचा का लाल होना
  • खुजली
  • जलन
  • चकत्ते
  • सुन्न होना
  • सिहरन की अनुभूती
  • कमजोरी
  • कड़ापन व जोड़ो में दर्द
  • ऐंठन
  • सांस फूलना
  • उल्टी आना आदि कीट काटने के लक्षण हैं।

कीट दंश के घरेलू उपाय

शहद : शहद में कीट के दर्द को काटने की क्षमता होती हैं । इसे कीट के दंश की जगह पर लगाने से खुजली, दर्द व संक्रमण से बचाव होता हैं । एक साफ रूई में शहद लेकर उसे काटे गए स्थान पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ने से दर्द व जलन से आराम मिलता हैं ।
सेब का सिरका और नींबू : सेब का सिरका और नींबू के रस का मिश्रण प्रभावित त्वचा पर लगाने से भी आराम मिलता हैं ।

ये भी पढ़िए : चीटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाइए ये घरेलू उपाय
सांप के काटने का इलाज जरूर जानें, पता नहीं कब आपके काम आ जाए
कुत्ता काटने पर इससे बढ़िया उपचार कहीं नहीं मिलेगा, जरूर पढ़ें

एलोवेरा : कीट के काटने पर कवारपठा (एलोवेरा) का लेप दर्द व सूजन से निजात दिलाने का प्राकृतिक उपाय हैं । ताजे पत्ते को काट कर खोलें और रस का प्रभावित जगह पर लेप करें।
प्याज : प्याज में भी कुछ ऐसे घटक होते हैं जो दर्द व जलन बढ़ाने वाले यौगिकों को कम करते हैं। इसलिए प्याज के टुकड़े को प्रभावित जगह पर लगाने से आराम मिलता हैं ।
बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा में पानी की कुछ बूंदें मिलाकर उसका पेस्ट त्वचा पर लगाने से भी कीट के दंश का असर कम हो जाता हैं ।
पपीता : पपीते में औषधीय गुण होता हैं, जो सूजन व कीट दंश का असर कम करने में काफी सहायक होता हैं ।

अन्य उपाय :

  • टी ट्री से निकाला गया तेल भी कीट के दंश के समय अत्यंत लाभकारी होता हैं । इसे प्रभावित जगह पर लगाने से सूजन और दर्द में कमी होती हैं ।
  • कीड़े के काटी हुई जगह पर 15-20 मिनट तक बर्फ से सिकाई करने से दर्द और जलन में कमी आती हैं । इस से सूजन और खुजली कम होती हैं ।
  • टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा और पुदीने का अंश होता हैं । इसे भी प्रभावित जगह पर लगाया जाय तो दर्द में काफी राहत मिलती हैं ।
  • लैवेंडर के तेल को रूई में लगाकर प्रभावित अंग पर लगाया जाय तो उससे खुजली व सूजन में काफी राहत मिलती हैं ।
*बिच्छू के काटने पर-
यदि शरीर के किसी भाग पर बिच्छू कट ले तो फिटकिरी को गर्म करके तुरंत उस स्थान पर लगाइये ,बिच्छू का पूरा जहर फिटकिरी में आ जायेगा बाद में वह चिपकी हुई फिटकिरी अपने आप अलग हो जाएगी |

*कीड़े के काटने पर-
मधुमक्खी ,बर्रा ,या को जहरीला कीड़ा कट ले तो माचिस की तीली का मसाला खुरच कर थोड़ा सा पानी मिलाकर उस स्थान पर लगा देने दर्द सूजन व लाली ख़त्म हो जाती है ,

*मकड़ी लग जाने पर –
सफेद जीरा का पाउडर और सोंठ पाउडर मिलाकर प्रभावित स्थान पर लेप लगाने से मकड़ी का विष ख़त्म हो जाता है जहाँ फफोले उठ गए हो वहां लेप लगाने से शीघ्र ठीक हो जाता है |

*पागल कुत्ते के काटने पर-
बिजौरा निम्बू की जड़ पत्थर पर खूब घिसें ,एक बड़ा चम्मच लेप तैयार करके रोज सुबह ३१ दिन तक कुत्ते द्वारा कटे गए व्यक्ति को चटायें ,कुत्ते का पूरा जहर पेशाब के रस्ते निकल जायेगा |

*विष पी लेने पर-
जिसने विष पिया हो उसे काफी मात्रा में घी पिलाना चाहिए ,इस से उसे उल्टी होगी और विष बाहर आ जाएगी |
दो चम्मच राइ का चूर्ण पानी के साथ देने पर उल्टी के साथ विष बाहर निकल जाता है |

*सांप काटने पर –
1. जिस स्थान पर सांप ने कटा है उस स्थान पर थोड़ा चीरा लगा देने से खून के साथ जहर बाहर निकल जाता है |
2. सिरिंज, जिस से इन्जेकशन लगाया जता है, उसका आगे का पतला भाग कट दें, अब आगे वाले भाग को कटे गए स्थान पर रख कर वैक्यूम करैत होता है इस से खीचने पर विषयुक्त रक्त सिरिंज में आ जायेगा इसे जहर निकल जाता है |
3. होमियोपैथी में एक दवा होती है जिसका नाम है NAJA 200, इसे पीड़ित व्यक्ति को हर 10 मिनट में उसके जीभ पर 1-2 बूँद गिरा दिन, ऐसा 10-10 मिनट के अंतराल पर तीन बार करने से सांप के जहर का स्तर खत्म हो जाता है |

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।