आंवला जूस - जिन लोगों की दाढ़ी पक रही है उन लोगों को लगभग 4 सप्ताह तक रोजाना आंवले का जूस का सेवन करना चाहिए अपने सफेद बालों को काला करने के लिए यह एक प्राकृतिक और बहुत ही प्रभावशाली घरेलू नुस्खा है.
दाल और आलू के पेस्ट - आलू और दाल का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को उबाल लें, और दाल को पीस लें फिर इन दोनों को मिलाकर आप एक पेस्ट जैसा बना लें इस बेहतरीन आयुर्वेदिक नुस्खे से आप अपनी मूंछों के सफेद बालों को मात्र कुछ ही दिनों में काला कर सकते हैं.
कड़ी पत्ते का पानी - थोड़ा सा पानी ले लें, इसमें थोड़ी सी कढ़ी के पत्तों को डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें, जब तक वह पानी आधा ना रह जाए, इसके बाद आप इस पानी को छानकर थोड़ा ठंडा या गुनगुना होने पर पी लें. इस तरह का उपाय करने पर आपको बहुत फायदा मिलता है, इस तरह का पानी पीने से आपके दाढ़ी-मूंछ और आपके सर के बाल प्राकृतिक रूप से काले होना शुरु हो जाते हैं.
पुदीने की चाय - पुदीने की चाय के द्वारा भी आप अपने दाढ़ी के सफेद बाल को प्राकृतिक रूप से काला कर सकते हैं, क्योंकि पुदीने की चाय में आपके बालों को प्राकृतिक करने के नेचुरल गुण उपस्थित होते हैं. और इसके अलावा यह स्वास्थ्य रुप से भी बहुत उपयोगी है पुदीने की चाय का सेवन करने से आपके दाढ़ी मूछों के बाल अपने असली प्राकृतिक रूप में वापस आ जाते हैं.