पुरुषों में कैंसर के ये है शुरुआती लक्षण, जरुर शेयर करें...


कैंसर के शुरूआती लक्षणों को अगर पहचान लिया जाये तो इसे खतरनाक स्‍टेज तक जाने से रोका जा सकता है|शुरुआती अवस्‍था में पहचान होने के बाद इसके उपचार में आसानी भी होती है और इसके कारण होने वाली मौतों को भी रोका जा सकता है|एक अनुमान के मुताबिक पुरुषों में कैंसर से होने वाली मृत्यु में 31 प्रतिशत फेफड़े के कैंसर, 10 प्रतिशत प्रोस्टेट, 8 प्रतिशत कोलोरेक्टल, 6 प्रतिशत पैंक्रिएटिक और 4 प्रतिशत लिवर कैंसर से होती हैं|इसलिए इसके शुरूआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें|


आंत में समस्‍या
आंतों में सामान्‍य समस्‍या होना बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर लगातार आंतों में समस्‍या है तो यह कोलेन या कोलोरेक्‍टल कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है|डायरिया और अपच की समस्‍या इस लक्षण को दर्शाते हैं|इसके कारण पेट में गैस और पेट में दर्द की समस्‍या भी हो सकती है|


खून का बहना
लगातार खून का बहना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है|अगर कैंसर की संभावना है तो इसके कारण खून मलाशय के द्वारा बाहर निकलता है|य‍ह कोलेन कैंसर का लक्षण है|हालांकि यह समस्‍या 50 की उम्र के बाद होती है, लेकिन वर्तमान लाइफस्‍टाइल के कारण यह किसी भी उम्र में हो सकती है|


मूत्राशय में बदलाव
मूत्र त्यागने के समय अगर पीड़ा होती हो अथवा मूत्र में रक्त की मौजूदगी पाई जाती हो तो ये प्रोस्टेट कैंसर अथवा डिम्बग्रंथि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं|मूत्र असंयम की समस्‍या भी कैंसर का लक्षण हो सकती है|


टेस्टिकल्‍स में बदलाव
टेस्टिकल्‍स का बदलना, टेस्टिकुलर कैंसर संकेत हो सकता है|अगर आपके टेस्टिकल्‍स का आकार बढ़ रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें|टेस्टिकुलर कैंसर ज्‍यादातर 20 से 39 साल की उम्र में होता है|


पीठ में दर्द होना
काम की अधिकता और कुर्सी पर गलत पोस्‍चर में बैठने के कारण पीठ में दर्द होना सामान्‍य है|लेकिन अगर लगातार पीठ में दर्द हो रहा हो तो यह कोलोरेक्‍टल या प्रोस्‍टेट कैंसर का कारण हो सकता है|इसके अलावा कमर के आसपास की मांसपेशियों में भी दर्द होता है|


वजन कम होना
अगर बिना किसी कारण के आपका वजन कम हो रहा है तो कैंसर का शुरूआती लक्षण हो सकता है|बिना किसी प्रयास के शरीर का वजन 10 पौंड से ज्यादा कम हो जाये तो इसे कैंसर के प्राथमिक लक्षण के रूप में देखा जा सकता है|


लगातार खांसी आना
कोल्‍ड और फ्लू के अलावा धूम्रपान करने वालों को खांसी आती है|लेकिन अगर बिना किसी कारण से लगातार खांसी आये तो यह लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है|अगर खांसी के साथ खून भी आये तो मामला गंभीर है|


थकान लगना
बेवजह लगातार थका-थका महसूस करना कैंसर का शुरुआती लक्षण है| कैंसर की शिकायत होने पर मरीज बिना वजह थका-थका महसूस करता है|कभी-कभी तो वह हाथ पांव से काम करने लायक भी नहीं रहता|


बुखार होना
बुखार कैंसर का एक सामान्य लक्षण होता है|कैंसर के कारण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिसके कारण शरीर बीमारियों से खुद की रक्षा नहीं कर पाता और अक्सर बुखार की शिकायत होती है|ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया इत्यादि में अक्सर बुखार के लक्षण नजर आते हैं|


त्‍वचा में परिवर्तन होना
त्‍वचा में असामान्य रूप से परिवर्तन होना कैंसर कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है|अगर किसी व्यक्ति की त्वचा बेवजह सांवली या काली पड़ने लगी हो तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है|त्वचा का पीला पड़ना भी कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है|

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।