इससे बाल ही नहीं चेहरा भी साफ और सुन्दर बनता है कैसे


नारियल तेल इस्तेमाल हर घर में किया जाता है यह हमारे बालों के साथ साथ हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है इससे आंखों के नीचे काले घेरो को साफ करता हैं और नारियल के तेल से बालों को भी मजबूती मिलती है इसके अलावा नारियल के तेल के और भी बहुत सारे फायदे हैं

सेल्यूलेट
कई महिलाओं को सेल्यूलेट की समस्या होती है शरीर पर एक्स्ट्रा फैट जम जाने के कारण उनकी बाजुए और उनकी थाइस अधिक देखने को मिलती है इसे दूर करने के लिए नारियल के तेल को क्रीम की तरह इस्तेमाल किया जाए तो इसमें आपको आराम मिलेगा इसके लिए दो चम्मच नारियल के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर रात को सोने से पहले प्रभावित जगह पर लगा ले इस तरह करने से समस्या से छुटकारा मिल सकता है

त्वचा ताजी
अपनी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले नारियल के तेल को अपने चेहरे पर लगाकर सोये इससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और आपकी त्वचा कोमल बनी रहेगी

नाखून
कई बार हमारे नाखून बहुत ज्यादा सख्त हो जाते हैं ऐसे में नाखूनों को काटना बहुत मुश्किल हो जाता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नाखूनों पर नारियल तेल का मसाज करें जिससे आपके नाखून साफ हो जाएंगे और ऐसा करने से आपके नाखून मजबूत और लंबे होंगे

आई लैशेज
पलकों को घना बनाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है रोजाना आंखों का मेकअप करने की वजह से हमारी पलके हल्की होने लगती हैं और हमारे पलको के बाल झड़ने लगते हैं इसके लिए रात को पलकों पर नारियल का तेल जरूर लगाए कई महिलाएं प्राइवेट एरिया अंडर आर्म के बाल निकालने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करती है ऐसे में शेविंग क्रीम की जगह नारियल का तेल लगाएं जिससे स्किन सॉफ्ट होगी

हाथ नरम
महिलाएं घर के काम में बहुत ज्यादा व्यस्त रहती हैं वो अपने हाथों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पाती है ऐसे में अपने हाथों में रात को सोने से पहले नारियल तेल लगाएं ऐसा करने से हाथ मुलायम रहेगे

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।