ये रामबाण उपाय काली गर्दन को कर देगा चेहरे सा गोरा


अक्सर महिलाएं सौंदर्य के लिहाज से सिर्फ अपने चेहरे और बालों, पर ही ज्यादा ध्यान देती हैं | सामान्य जीवन में हमें प्रतिदिन कई ऐसी महिलाएं मिल जाती हैं, जिनका चेहरा काफी खूबसूरत, गोरा एवं बाल भी बेहद सलीके वाले होते हैं, लेकिन जैसे ही हमारी नजर चेहरे के निचे गर्दन पर जाती है, वह काली-काली सी नजर आती है | वस्तव में दूध सा गोरा चेहरा और उसके निचे स्थित काली गर्दन आपकी खूबसूरती को तहस-नहस कर देता है | यहाँ समझने की आवश्यकता है की जिस तरह चेहरे की त्वचा कपड़ों से ढकी न होने की वजह से, वातावरण में मौजूद धूल-कड जमा होने से गन्दी हो जाती है, उसी तरह गर्दन का हिस्सा भी कपड़ों से ढका नहीं होता है, इसलिए वहां भी प्रदुषण का असर काफी पड़ता है |

चेहरे की सुंदरता को बनाये रखने के लिए आप काफी मेहनत करती हैं, लेकिन गर्दन पर जमी गंदगी को साफ़ रखने के लिए कोई प्रयास नहीं होता है | गर्दन की त्वचा के अत्यधिक काला दिखने की वजह गर्दन की ढीली और सिकुड़ी हुई त्वचा भी है | वास्तव में गर्दन ऊपर निचे होने की वजह से त्वचा फैलती-सिकुड़ती रहती है | सिकुड़ने के दौरान पूरी त्वचा की गंदगी इकठ्ठा हो जाती है, जिससे गर्दन और ज्यादा काली दिखने लगती है |

अगर आप अपनी खूबसूरती और स्त्रीत्व के आकर्षण को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो बेहद जरुरी है की शरीर के अन्य अंगों पर भी ध्यान दें, विशेषकर गर्दन पर ध्यान देना बेहद आवश्यक होता है | आइये आज हम आपको इस आलेख के माध्यम से कुछ ऐसे शानदार, घरेलु एव आयुर्वेदिक इलाजों के बारे में बतलाते हैं, जो आपकी काली सी दिखने वाली गर्दन की त्वचा को गोरा बनाने में रामबाण साबित हो सकते हैं |

गर्दन की काली त्वचा को गोरा बनाने के कुछ शानदार उपाय :

1.  बेकिंग सोडा :
बेकिंग सोडा एक शानदार प्राकृतिक ब्लीच है | यह गर्दन की त्वचा को साफ़ करके वास्तविक रंगत प्रदान करने का काम करता है | दो चम्मच बेकिंग पाउडर ले और इसमें पानी मिलाकर एक घोल बना लें, और इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें | इसके बाद इसे पानी से धो ले | गर्दन का कालापन कुछ बार के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा |

2. दलिया :
त्वचा की सफाई के लिए दलिया भी एक शानदार उपाय है | सबसे पहले दलिया लेकर उसे अच्छी तरह पीस लें, लेकिन उसे थोड़ा खुरदुरा ही रहने दें | अब इसमें दो चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं, और अच्छे से पेस्ट बना लें | इस तैयार पेस्ट से हफ्ते में दो बार गर्दन की सफाई करें | 2-3 सप्ताह में ही गर्दन की त्वचा अपने वास्तविक रंग में आती दिखने लगेगी |

3. नींबू :
नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा के रोम-रोम में जमा गंदगी को साफ़ करने का काम करता है | नींबू वास्तव में एक प्राकृतिक ब्लीच है, और बेहद आसानी से उपलब्ध भी है | नहाने से पहले नींबू को गले पर हल्के हाथों से रगड़ें | सप्ताह में 2-3 बार इस उपाय को करे, आप स्वयं महसूस करेंगी की कुछ ही सप्ताह में आपकी त्वचा सामान रंगत में आने लगी है |

4. आलू :
गर्दन को गोरा करने के लिए आलू एक उपयुक्त चीज़ हैं ! कच्चे आलू को कुछ देर गर्दन पर घिसें ! या आलू के रस और निम्बू के रस दोनों को गले पर लगाए फिर कुछ मिन्ट्स के बाद धो लें !

5. एलोबेरा :
एलोबेरा का  रस लें और उसे गर्दन पर लगा लें और 20 -30 मिन्ट्स के लिए लगा लें ! फिर धो लें एलोबेरा भी गर्दन को गोरा करने का रामबाण उपाय हैं !

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।