अनियमित खान- पान और हर चीज़ में मिलावट इंसान को और बीमार करता जा रहा है। आज हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जुझ रहा है जिसमें से सबसे आम परेशानी है- मोटापा। जो कि दिखता भले ही सामान्य है लेकिन होता बहुत ही खतरनाक है। इस मोटापे को कम करने के लिए लोग न जाने क्या- क्या तरीके आज़मा लेते हैं लेकिन उनका मोटापा कम होने का नाम ही नहीं लेता।
लोग पसीना बहा- बहा कर थक जाते हैं लेकिन उनके मोटापे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में अगर कोई आपसे ये कहे कि आपको अपनी अनचाही चर्बी कम करने के लिए खाना छोड़ने की या फिर जिम में लगातार पसीना बहाने कोई ज़रुरत नहीं है तो शायद ये बात सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे।
लोग पसीना बहा- बहा कर थक जाते हैं लेकिन उनके मोटापे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में अगर कोई आपसे ये कहे कि आपको अपनी अनचाही चर्बी कम करने के लिए खाना छोड़ने की या फिर जिम में लगातार पसीना बहाने कोई ज़रुरत नहीं है तो शायद ये बात सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे।
तो हम आपको बता दें कि आपके उछने का वक्त आ गया है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा चमत्कारी उपाय लाए हैं जिसे अपनाने के लिए ना ही आपको भारी भरकम कसरत करनी होगी और ना ही भूखा रहना होगा। बल्कि इस उपाय में आपको सिर्फ खाना ही खाना होगा।
जी हां, ये कोई मज़ाक नहीं बल्कि बिल्कुल सच है क्योंकि शायद आप ये नहीं जानते कि हमारे किचन में रखे मसाले जो कि हमारे भोजन को स्वादिष्ट बनाते हैं वही हमारे शरीर को भी फिट बना सकते हैं। क्योंकि इनमें मौजूद कुछ खास गुण शरीर के मेटाबोलिज़्म की प्रक्रिया को तेज़ कर देता हैं जिसके कारण शरीर का मोटापा घटता है और साथ ही वज़न में भी गिरावट होता है। वैसे आपको बता दें कि नियमित रुप से इन मसालों का सेवन केवल 30 दिनों में आपका मोटापा कम सकता है।
तो आइए जानते हैं कि मोटापे को कम करने के लिए हमें कौन- कौन से मसालों का सेवन करना चाहिए -
हल्दी : वैसे तो हल्दी हर जख्म को भर देता है लेकिन साथ ही यह मोटापे को भी तेज़ी से कम करता है। बता दें कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व शरीर की चर्बी को तेज़ी से बर्न करता है।
ये भी पढ़िए : हल्दी वाला दूध बनाने का सही तरीका और सावधानियाँ
कलौंजी : कलौंजी में ज़्यादा मात्रा में फाइबर होने के कारण व्यक्ति को लम्बे समय तक भूख नहीं लगती। साथ ही यह कमर की चर्बी को भी तेज़ी से घटाने में मदद करता है।
ये भी पढ़िए : मौत को छोड कर हर मर्ज की दवाई है यह औषधि
इलायची : इलायची में सिनेओले नामक तत्व होता है जो कि मेटाबोलिज्म की प्रक्रिया को बढ़ा देता है जिसके कारण चर्बी घटने लगती है।
ये भी पढ़िए : जानिये रात को इलायची खाकर गर्म पानी पीने से क्या होता है
काली मिर्च : काली मिर्च में मौजूद पेपरीन, कमर के फैट को बर्न करता है।
अदरक : अदरक में जींजरॉल नामक तत्व पाया जाता है जिसके कारण पेट भरा- भरा सा लगता है और हमें भूख नहीं लगती।
ये भी पढ़िए : गर्भपात से लेकर ये घातक परिणाम हो सकते हैं अदरक की चाय के!
जीरा : एंटीऑक्सीडेन्ट युक्त जीरा मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है जिसकी वजह से वजन में तेजी से गिरावट आती है।
ये भी पढ़िए : चुटकी बजाते सेकण्ड्स में ज़ुकाम हो जायेगा छू मंतर।
दालचीनी : इसमें मौजूद सिनेमेल्डिहाइड फैट को तेज़ी से घटाता है।
राई : राई भोजन में मौजूद मेटाबॉलिक रेट को कम करता है, जिससे वज़ह घटता है।
सौंफ : इसमें मौजूद फाइबर भूख को कम करता है जिसके कारण शरीर की चर्बी तेज़ी से कम होने लगती है।
तेजपत्ता : फाइबर युक्त तेजपत्ता पेट की अनचाही चर्बी को घटाता है।