खुले रोम छिन्द्रों की समस्या झट से दूर के सरल उपाय


खुले रोमछिद्र की परेशानी आज के वक़्त में बहुत ही गंभीर है, आज के कल के प्रदुषण के माहोल में जहाँ क्या क्या नहीं झेलते हैं. जहाँ खुले  रोमछिद्रों की वजह से आपके चेहरे का आर्कषण कमजोर पड़ता जाता है, और आप अपनी ऐज से कही बड़े दिखते है.  इनसे बचा जा सकता है यदि आप कुछ नीचे दिए टिप्स प्रयोग में लायेंगे.

क्यों होते हैं रोमछिद्र
1. त्वचा की सही ढंग से सफाई न करना।
2. त्वचा की अत्याधिक तैलीय होना।

क्या है इलाज
1. बर्फ को कपड़े में लेकर चेहरे पर मलने से खुल रोमछिद्र बंद हो जाते है।
2. टमाटर के स्लाइस चेहरे पर मलने से खुले रोमछिद्र दूर हो जाते है।
3. तैलीय त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने के लिए एस्ट्रिंजेंट लगाएं।
4. दो चम्मच गरम पानी में चुटकी भर फिटकरी मिला लें। इसे रूई के फाहे से रोमछिद्रों पर लगाएं। यह प्रयोग रोमछिद्रों को बंद करने में सहायक होता है।
5. एक चम्मच सिरके को एक चम्मच पानी में मिलाकर रूई के फाहे से चेहरे पर लगाने से खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं।
6. खुले रोमछिद्रों पर स्ट्राबेरी का गुदा लगाएं। यह खुल रोमछिद्रों को दूर करने में काफी कारगर सिद्ध होता है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।