गर्मियों में कच्चे का आम के सेवन के फायदे जानकार आप रह जायेंगे दंग


गर्मियां यानि आम का मौसम आम सभी खाना पसंद करते हैं आम का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आने लगता है. गर्मी की तपती धूप में आम एकमात्र ऐसा फल है जिसके सेवन से मन तो अच्छा होता ही है साथ ही लू लगने जैसी बीमारियों से भी बचे रहते हैं इसके गुणों आर टेस्ट के कारण ही इसे फलो के राजा के नाम से जाना जाता है पके हुए आम के फायदे तो आपको पता होंगे लेकिन आज हम आपको कच्चे आम के फायदे बताने जा रहें हैं.

कच्चे आम में विटामिन सी की मात्रा इतनी रहती है जितनी की 35 सेब, 18 केले, नौ नींबू और तीन संतरे में पायी जाती है. आम में इतने पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनसे कई सारी बीमारियां ठीक हो सकती हैं. कच्चे आम को नमक के साथ खाने से पानी की कमी नहीं होती है, साथ ही यह उच्च तापमान से भी बचाता है और हमे लो नहीं लग पाती है.

कच्चे आम को कच्चा ही खाये क्योंकि इसे पकाने से विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं इसीलिए आज हम आपको बताएंगे आम खाने के ऐसे नायाब फायदे जिसके बाद आपका मन इसे चखने को जरूर ललचाएगा

वजन कम करे:
आमों में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है और फाइबर वज़न को तेज़ी से घटाता है जो हमारे शरीर से अतिरिक्त वसा को दूर करता है. साथ ही इसमें चीनी की मात्रा कम पायी जाती है जिससे वजन नहीं बढ़ता है.

एसिडिटी को दूर करें:
हमारे अनियमित भोजन की आदतों के कारण पेट में अक्सर एसिडिटी की शिकायत हो जाती है आज के दौर में एसीडिटी एक आम समस्या बन गई है जिसे देखो वो इस समस्या से पीड़ित है लेकिन इस समस्या का समाधान है कच्चा आम है इससे एसिडिटी को आसानी से दूर किया जा सकता है

लीवर के लिए फायदेमंद:
कच्चे आम से लीवर की समस्या में सुधार किया जा सकता है. यह लीवर को ठीक करने का एक प्राकृतिक उपाय है दरअसल लीवर में पित्त और एसिड बढ़ने से कई सारी समस्याएं शुरू हो जाती है. आपको बता दें कि कच्चा आम आंतों में होने वाले संक्रमण को भी दूर करता है और आपको स्वस्थ्य रखता हैं.

दांतो का स्वस्थ बनाता है:
कच्चा आम ना सिर्फ मसूड़ों की समस्या में कारगार उपाय है. बल्कि यह आपके लिए यह दांतो की सफाई का भी एक सरल तरीका साबित होता है. कच्चे आम से दांत लंबे समय तक मजबूत रहते है और  साथ ही इससे सांसों की र्दुगंध की समस्या भी नहीं होती है.

प्रतिरक्षा प्रणाली:
कच्चा आम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. साथ ही हमे रोग से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करता है जिससे हम रोगों से बचे रहते हैं.

रक्त विकार को दूर करता है:
कच्चे आम में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे रक्त विकार को ठीक किया जा सकता है और कच्चे आम में विटामिन सी होने की वजह से रक्त वाहिनी लचीली होती हैं और नयी रक्त कोशिकाओं का उत्पादन भी होता है.

लू से बचाता है:
तेज गर्मी के कारण लू लग जाती है. कच्चा आम लू लगने की समस्या से भी निजात दिलाता है. साथ ही गर्मियों में जब त्वचा में लाल रंग के दाने होने लगते है तो कच्चा आम त्वचा की सभी समस्याओं से शरीर को दूर रखता है और शरीर को शीतलता प्रदान करने में सहायक साबित होता है.

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।