कच्चा प्याज खाने के जबरदस्त फायदे ,आप भी इस्तेमाल कीजिये औरों को भी कहिये


कच्चा प्याज में कैल्शियम , आयरन , विटामिन सी , विटामिन बी6 , मग्निशियम , फास्फोरस , पोटाशियम और सुल्फोर नामक एंटी ओक्सिडेंट होते है । जिसे अपनी रेगुलर डाइट में प्रयोग करने से हमारे शरीर को बहुत ही ज्यादा फायदे हो सकते है । कच्चे प्याज खाने से होते है बहुत ही लाभदायक और चमत्कारिक फायदे जिनके बारे में अपने कभी सोचा भी नही होगा । आइये जानते है की प्याज हमारी सेहत के लिए कैसे लाभदायक और हम इसका कैसे प्रयोग कर सकते है ।

कच्चा प्याज खाने के फायदे :-

  • कच्चा प्याज कोलेस्ट्रोल के प्रोडक्शन को कम करता है जिससे आपका हृदय हमेशा हेल्थी रहता है । जब हम कच्चा प्याज खाते है तो इसमें मोजूद विटामिन सी और दुसरे न्यूट्रिन इनटैक्ट रहते है जिससे रोग से लड़ने वाली शक्ति बढती है ।
  • कच्चे प्याज में मोजूद एंटी ओक्सिजन अनेक तरह के कैंसर आदि को रोकता है ।
  • प्याज एक रूट सब्जी है इसलिए इसमें क्रोमियम होता है जो की ब्लड सुगर लेवल को नियंत्रण करता है । इसलिए डाइबिटीस के मरीज के लिए भी ये बहुत ही फायदेमंद है ।
  • बुखार होने पर या फिर जुकाम होने पर प्याज के रस में शहद मिलाकर खाने से बहुत आराम मिलता है ।
  • गर्मियों में नकसीर होने पर नाक पर कच्चा प्याज रख कर सूंघने से नाक से खून आना ख़तम हो जाता है 
  • कच्चे प्याज में मोजूद फोरलेट डीप्र्रेशन को दूर करता है । कच्चा प्याज खाने से नींद अच्छी आती है भूख भी खुल कर लगती है ।
  • कच्चे प्याज से आपकी स्किन के दाग धब्बे दूर होते होते है , झुरियां नही आती है जल्दी से अगर आपके बाल गिर रहे है तो प्याज खाने के साथ साथ इसका रस हफ्ते में दो बार बालो में लगाइए । आपके बालो का गिरना बंद हो जायेगा और नए बाल उगने शुरू हो जायेगे ।
  • कच्चा प्याज खाने से सेक्स पॉवर और स्टैमिना भी बढ़ता है और वीर्य भी घाड़ा होता है ।
  • गर्मियों में कच्चा प्याज खाने से लू नहीं लगती है , आपकी पाचन शक्ति बढ़ जाती है , पेट की गर्मी दूर होती है , एसिडिटी से बचाव होता है ।
  • कच्चा प्याज खाने से हमारी डेंटल हेल्थ भी सुधरती है दांत और मसूड़े मजबूत होते है और प्याज मुह के बैक्टीरिया को भी दूर करता है ।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।