जब सिर दर्द हो तो अपना सकते हैं ये 7 घरेलू नुस्खे


लगातार काम करने से या बहुत देर कम्प्यूटर के सामने बैठने से सिर दर्द की समस्या हो सकती है। यहां जानिए सामान्य सिरदर्द होने पर कौन-कौन से घरेलू उपाय किए जा सकते हैं...

1. सिर दर्द में खीरा काटकर सूंघने से और खीरे को सिर पर रगडऩे से आराम मिलता है।

2. सिर दर्द में कच्चे अमरूद को पीसकर सूर्योदय से पहले सिर पर लेप लगाने से लाभ मिल सकता है।

3. लौकी का गूदा सिर पर लगाने से भी सिर दर्द में आराम होता है।

4. नींबू के शरबत का सेवन करने से भी सिर दर्द में राहत मिलती है।

5. सुबह-सुबह एक सेब खाने से भी सिर दर्द की बीमारी में लाभ मिलता है।

6. अदरक को दर्द निवारक दवा के रूप में भी उपयोग किया जाता है। यदि सिर दर्द हो रहा हो तो सूखी अदरक को पानी के साथ पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे सिर पर लगाएं। इसे लगाने पर हल्की जलन होती है, लेकिन इससे सिर दर्द में आराम मिल सकता है।

7. दालचीनी को पानी के साथ पीसें और सिर पर पतला-पतला लेप करें। जब लेप सूख जाए तो उसे हटाकर फिर से लेप तैयार करें और सिर लगाएं। इस प्रकार करने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है। ध्यान रखें यदि सिर दर्द तेज हो रहा हो और लंबे समय तक बने रहता है तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।