हरी मटर सोच-समझ कर ही खायें, जानिये क्यों


हरी मटर का सीजन आने वाला है और भारत में तो सभी लोग सीजन में अवश्य ही प्रयोग करते है अमीर से गरीब तक हफ्ते में शायद ही किसी दिन प्रयोग न करते हो लेकिन कुछ लोग तो इस सीजन में हरी मटर रोज ही किसी न किसी रूप में इसका प्रयोग करते है मटर-पुलाव-मटर-पनीर की सब्जी तो लोग बड़े चाव से खाते है पर क्या आपको पता है कि हरी मटर पुरुषो को नामर्द भी बनाती है-

वैसे तो मौसम की चीज का उपयोग उसके मौसम में ही करना उत्तम कहा गया है क्युकि बेमौसम की चीजे आपको अनेक बीमारियों से ग्रसित कर देती है बेमौसम उत्पन्न की जाने वाली चीजो को पचाने के लिए हमारे शरीर में उचित रस उत्पन्न नहीं होता है -

जाने अब हरी मटर खाने के फायदे और नुकसान-

जी हाँ हरी मटर पुरुषों को बाँझ बनाती है मटर पौरुष हारमोन को निष्क्रिय करती है इसके तेल में लैंगिक हारमोन विरोधी गुण पाया जाता है जो पुरुष को बाँझ बना देता है-
  • महिलाए यदि जादा हरी मटर का सेवन करती है तो वो लड़की को जादा जन्म देती है लड़का उनको बड़ी मुश्किल से होता है क्युकि हरी मटर भ्रूण बनते समय पौरुष हारमोन को निष्क्रिय कर देती है -
  • इसको खाने से शरीर में गैस बनना वायु का प्रकोप होना,डकार आना,कब्ज रहना,पेट फूलना आदि भी होता है-
  • हरी मटर स्त्रियो के लिए कभी कभी अमृत बन जाती है अगर नवजात शिशु के लिए दूध न उतर रहा हो तो खूब हरी मटर खाएं तो बच्चा पेट भर कर दूध पियेगा- 
  • अगर नारी को पीरियड की  रुकावट आ रही है तो हरी मटर खाएं रुकावट दूर हो जायेगी-
  • हरी मटर का प्रयोग निखारने के लिए कीजिये-मटर उबाल कर पीस कर शरीर पर उबटन लगाएं आपका रंग निखार जाएगा-बस उसमे एक चुटकी हल्दी पाउडर मिला लीजिये तो स्किन हेल्दी भी हो जायेगी-
  • पैर के तलुओं में या पेट में या माथे में अर्थात शरीर में कहीं भी जलन हो रही हो तो हरी मटर पीस कर लेप कर दीजिये-
  • अक्सर ठंड के मौसम में कुछ लोगो की अंगुलियाँ सूज जाती है-ऎसी दशा में हरी मटर उबाल कर उसके पानी में एक चम्म्च तिल का तेल मिला दीजिये और सूजे हुए हाथ या पैर की अंगुलियां इसी पानी में डलवाइए-सूजन उतर जायेगी और दर्द भी ख़त्म-
  • पेट की समस्या होने पर हरी मटर का सेवन नहीं करना चाहिए तथा गैस से पीड़ित स्त्री-पुरूषों को मटर का सेवन नहीं करना चाहिए तथा अधिक मटर खाने से बच्चों में पेट की समस्या उत्पन हो जाती है गठिया से पीड़ित स्त्री-पुरूषों को रात के समय मटर की सब्जी नहीं खानी चाहिए और पथरी से पीड़ित लोगों को मटर का सेवन नहीं करना चाहिए-
  • मटर कफ और पित्त के दोषों को शांत भी करती है कच्ची मटर खाने से कब्ज नहीं होती-
  • मटर खाने से मोटापा बढ़ता है-यह खून और मज्जा दोनों बढ़ाती है इसलिए मोटे व्यक्ति मटर से परहेज करें-

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।