लौंग वाली चाय पीने के ये फायदे कर देंगे आपको हैरान...


कहते हैं चाय एक ऐसी नशा है जिसकी लत्त अगर एक बार किसी को लग गई फिर तो वह इसकी चुस्की लिए बिना अपनी दिन की शुरुआत कर ही नहीं सकता। आपने देखा होगा कुछ लोग जब सुबह उठते हैं तब सबसे पहले गरमा-गरम चाय की ही डिमांड करते हैं जिसे आम भाषा में ‘बेड टी’ कहकर लोग बोलते हैं।

यूं तो हर इंसान की चाय को लेकर भी अपनी पसंद होती है, जैसे कि किसी को अदरक वाली चाय पसंद है तो किसी को ग्रीन टी, ब्लैक टी या फिर नींबू वाली चाय… क्या आपने कभी लौंग वाली चाय की चुस्कियां ली हैं? अगर जवाब हां में है तब तो बहुत अच्छी बात है और अगर जवाब नहीं में हैं तो पीना शुरू कर दें क्योंकि यह चाय आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। दरअसल, लौंग वाली चाय सिर्फ आपके मुड को ही फ्रेश नहीं करता है बल्कि यह एक दवा की तरह काम करता है और यह बहुत ही बेहरीन घरेलू नुस्खे में शुमार है ।

लौंग वाली चाय पीने के फायदे यहां जानें –

सर्दी को करें दूर
मौसम में बदलाव के कारण लोगों को अकसर सर्दी हो जाया करती है और साथ ही सीने में जकड़न भी… ऐसे में भी लौंग वाली चाय पीना आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। यह चाय पीने से आपके शरीर के अंदर में मौजूद सारे कफ साफ हो जाएंगे और जकड़न भी दूर हो जाएंगे।

दांत दर्द और बदबू होने से बचाए
अकसर लोगों को काफी कम उम्र से ही दांतों में परेशानियां शुरू हो जाती है और कुछ के तो मुंह से गंदी बदबू भी आती है, ऐसे में यह समस्या आपको दूसरों के सामने सिर्फ शर्मिंदा ही करता है। इस समस्या का अगर कोई आसान समाधान है तो वह है लौंग वाली चाय… जी हां, यह चाय पीने से आपको बहुत फायदा पहुंचेगा। लौंग वाली चाय के नियमित सेवन से आपके मसूड़ों और दांतों से जुड़ी लगभग सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी और इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया भी साफ हो जाएगा।

इम्यूनिटी पावर को बढ़ाएं
आपको बता दें कि लौंग में मैग्नीशियम की मात्रा भरपूर होती है जो हमारे बॉडी को हर तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाता है। यही नहीं, यह इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाने में मदद करता है।

एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या को रखें दूर
वह लोग जिन्हें आए दिन एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या परेशान करती रहती है, उन लोगों को लौंग की चाय ज़रूर पीनी चाहिए। इसको पीने से आपके पेट से जुड़ी हर परेशानियां खत्म हो जाएगी। देर ना करें और यह चाय आज से ही पीना शुरू कर दें।

स्किन को रखें स्वस्थ
रोजाना लौंग खाने से आपको एक और फायदा होगा… जी हां, नियमित रूप से लौंग की चाय पीने से आपका स्किन हमेशा स्वस्थ रहेगा और हर तरह की प्रॉब्लम से दूर भी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।