घर से मकड़ियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय


मौसम बदलने के साथ घर में कई कीड़े मकौड़े पैदा होने लगते हैं। एेसे में मकड़ियां घर में जगह बना लेती हैं। वैसे तो कई लोग मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह की कीटनाशक दवाईयां छिड़क देते है लेकिन इससे हमारे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर मकड़ियों का सफाया कर सकते है। तो आइए जानें कुछ घरेलू उपाय।

1. पुदीने का तेल

मकड़ियों को भगाने के लिए पुदीने का तेल इस्तेमाल करें। घर में पुदीने के तेल का छिड़काव करें।

2. सफेद सिरका

सफेद सिरके की महक से भी मकड़ियां भाग जाती हैं। सफेद सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

3. यूकेलिप्टिस 

घर में जहां मकड़ियां हो वहां पर यूकेलिप्टिस की ताजी पत्तियां रख दें। इसकी तेज महक से मकड़ियां भाग जाएंगी।

4. सफाई

कोशिश करें कि सफाई करते समय घर के कोनों को अच्छी तरह साफ करें। इससे  मकड़ियां पैदा ही नहीं होगी।

5. तंबाकू

तंबाकू को एक कप गर्म पानी में 30 मिनट के लिए रखें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। इसका छिड़काव करने से मकड़ियां दूर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।