भिंडी मास्‍क: टैनिंग दूर करने का सबसे सरल और सस्‍ता उपाय

हर कोई चाहता है कि उसकी त्‍वचा खूबसूरत और चमकदार हो साथ ही बाल भी घने और मजबूत हो। लेकिन ऐसा नही हो पाता है, इसके लिए हम आपको भिंडी मास्‍क और भिंडी से तैयार किए गए ऐसे मॉइस्चराइजर के बारे में बता रहें। जिसे आप घर में प्रयोग कर सकती हैं।

1.भिंडी है गुणकारी

ज्‍यादा देर तक धूप में रहने से हमारी स्किन खराब हो जाती है जो हमारी खूबसूरती को प्रभावित करती है। धूप की वजह से स्किन काली हो जाती है, मुंहासे, ड्राई स्किन, त्‍वचा संबंधी संक्रमण, एजिंग समेत तमाम तरह की समस्‍या हो जाती है। इससे निजात पाने के लिए भिंडी मास्‍क बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। इसका इस्‍तेमाल कर आप अपनी त्‍वचा को निखरी, बेदाग और खूबसूरत बना सकती हैं
2.भिंडी का मास्‍क

भिंडी बहुत अच्छा स्किन मॉइस्चराइजर है और यह चेहरे की झुर्रियां हटाने का भी काम करता है। भिंडी के मास्‍क को चेहरे पर लगाने से थोड़े ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को ब्‍लेंडर में पीसकर उसका पेस्‍ट बना लें और अच्‍छी तरह से मिला लें। फिर इस मास्‍क को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और साफ पानी से मुंह धो लें।
3.त्‍वचा निखारे भिंडी की जेली

बेदाग और निखरी हुई त्‍वचा के लिए भिंडी की जेली बहुत फायदेमंद होती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लामेटरी और रीहाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज होते हैं जो मुंहासों, ड्राई स्किन, रैशेज और अन्‍य स्किन इंफेक्‍शन को ठीक करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी और ई एजिंग की निशानियां हटाकर स्किन को जवां बनाते हैं। जेली को बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को काटकर साफ पानी में आधे घंटे रखें। इस लिक्विड को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और सूखने दें और फिर धो लें।
4.पिगमेंटेशन हटाने में करे मदद

भिंडी का प्रयोग पिगमेंटेशन हटाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी को उबलने के लिए रख दें और जब वह उबलने लगे तो इसमें 2 से 3 भिंडी और आधा चम्‍मच जीरा डालें। इसमें तोरी के 3 से 4 टुकड़े और धनिया की पत्तियां मिला दें। उबलने के बाद इसे छान लें। इस लिक्विड को चेहरे हाथों-पैरों और पूरी बॉडी पर लगाएं। एक घंटे तक लगा रहने दें। अब खीरे के जूस में रुई भिगोकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
5.बालों के लिए वरदान

भिंडी चेहरे के साथ-साथ सुंदर बालों के लिए वरदान है। भिंडी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। सा‍थ ही डैंड्रफ हटाने और बालों को चमक देने का काम करता है। इसके लिए उबले हुए पानी में कटी हुई भिंडी डालें और ठंडा होने दें। छानकर आधा नींबू का रस मिलाएं और शैंपू के बाद आखिरी बार इस पानी से बाल धोएं।
6.भिंडी है स्कैल्प मॉइस्चराइजर

उलझे और कर्ली बालों के लिए ये बहुत अच्छा मॉइस्चराइजर माना जाता है। यह नॉर्मल बालों में इसकी नमी को बैलेंस रखता है। इस तरह ये डैंड्रफ होने से भी रोकता है और स्कैल्प की खुजली खत्म करता है। इसके लिए आठ भिंडी लें और इन्हें बीच से काटकर थोड़े से पानी में डालें। फिर इसे हल्का गाढ़ा चिपचिपा लिक्विड बनने तक उबालें। इसके बाद छानकर अलग कर लें। एक चम्मच शहद और खुशबू के लिए अपनी पसंद का कोई भी फ्रैग्रेंस ऑयल मिलाएं। इसके बाद इस लिक्विड को इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।