कच्चे पपीते से ऐसे पाएं अनचाहे बालों से परमानेंट छुटकारा


शरीर पर अनचाहे बाल देखने में काफी भद्दे लगते हैं और इनसे छुटकारा पाना भी मुश्किल होता है। हर महीने इन्हें साफ़ करने के लिए वैक्स या शेव करना आपके लिए बोझिल और दर्दनाक हो सकता है। खैर, हम आपको एक नेचुरल उपाय बता रहे हैं जिसके ज़रिए आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस उपाय से अनचाहे बालों को दोबारा उगने से भी रोका जा सकता है। ये उपाय है कच्चा पपीता।
  • कच्चे पपीते से ऐसे पाएं अनचाहे बालों से परमानेंट छुटकारा
  • कच्चा पपीता ही क्यों
  • कच्चे पपीते में एक शक्तिशाली एंजाइम होता है, जिसे पैपिन (papin) के नाम से जाना जाता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फार्मसूटिक्स
  • प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पैपिन बालों के रोम को कमजोर कर और उन्हें दोबारा से बढ़ने से रोककर आपको अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक है। इस मामले में कच्चा पपीता बाज़ार में उपलब्ध अन्य क्रीम से ज्यादा प्रभावी है। आपको बता दें कि कच्चे पपीते में पके हुए पपीते की तुलना में पैपिन की मात्रा अधिक होती है।
कच्चा पपीता और हल्दी पैक
हल्दी भी अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक है और एंटीबैक्टरियल प्रभाव के कारण ये इन्फेक्शन से भी बचाती है।

 ऐसे बनाए ये पैक:
  • कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लें और इन्हें कुचलकर पेस्ट बना लें।
  • इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
  • इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगायें और सूखने तक लगा रहने दें।
  • सूखने पर अच्छी तरह से रगड़ लें।
  • रगड़ने से अनचाहे बाल हट जाएंगे।
  • ऐसा हफ्ते में एक बार करें।
  • पपीता, बेसन, हल्दी और एलोवेरा पैक
इन तीनों चीजों से अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा और बेसन से स्किन पर चमक भी आती है। ऐसे बनाएं ये पैक:
  • कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लेकर उन्हें ऐलोवेरा के गुदे के साथ पीस लें।
  • इसमें थोड़ी हल्दी और बेसन मिलाएं।
  • इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगायें और सूखने दें।
  • सूखने पर बालों के विकास की विपरीत दिशा में रगडें।
  • इसे रोजाना लगाने पर दोबारा अनचाहे बाल नहीं उगेंगे।
इस बात का रखें ध्यान
इन पैक का इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपको इनमें शामिल किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है। बेहतर परिणाम के लिए नेचुरल उपाय का इस्तेमाल नियमित रूप से ज़रूरी है। इसलिए तत्काल परिणाम की इच्छा न रखें।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।