होंटों के ऊपरी बालों से छुटकारा पाने के तरीक़े

इन्हे पार्लर में जाकर मेहेंगे ट्रीटमेंट करा कर निकालने की ज़रुरत महसूस होती है. पर हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताएँगे, जो आप घर बैठे कम खर्च में, अपने होंटों के ऊपर वाले हिस्से पर आज़मा सकते हैं. वह उपयोगी नुस्खे हैं-

१. हल्दी और दूध का मिश्रण

1. हल्दी और दूध के काफी प्रकृहिक गुण है जो बालों, मुंह और त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे है.
2. इस हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर उसे होंटों के उप्पर लगा लें. इस मिश्रण को सूखने तक धीरे से मसाज करें.
3.मसाज बालों के उगने के उलटे दिशा की ओर कीजिये, ताकि होंटों के ऊपरी बालों की संख्या काम हो सके.
4. ये ना सिर्फ होंटों को बालों से मुख्त रखता है, पर उन्हें सफ़ेद सोने सीचमक देता है, जो की आकर्षण का केंद्र बनती हैं.
 5.आप हल्दी को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर भी यह कर सकते हैं. तरीका वही रहेगा और परिणाम भी लगबग उसी प्रकार के होंगे.
6. फिर भी दूध का इस्तेमाल बेहतर होगा, क्यूंकि दूध के गुण हल्दी के संग अच्छा गठजोड़ बनातें हैं.
7. इस नुस्खे को ४ हफ़्तों तक लगातार आज़माएं और अपने मूछों को कहिये अलविदा!

२. अंडे का सफ़ेद हिस्सा, मक्के का आटा और चीनी का कमाल

1. अंडे के कई फायदे हैं और उसके संग जब चीनी और आटा को मिला दिया जाए, तो वह होंटों के ऊपर वाले बालों पे अपना कमाल दिखाते हैं.
2. अंडे का सफ़ेद हिस्से में थोड़ा सा मक्के का आटाऔर चीनी मिलाएं.
3. इस मिक्सचर को अच्छे से मिला लें और अपने होंटों के ऊपरी हिस्से पे लगा लें. 
4.इसे करीब ३० मिनटों तक छोड़ दें और फिर धीरे से इसे निकाल लें.
5. अगर आप इसे हफ्ते में दो बार, एक महीने तक करेंगे, तो आपके होंटों के उपरी बाल पूरी तरह गायब हो जायेंगे.

३. बेसन और हल्दी का कमाल

1. बेसन भी हल्दी की तरह ख़ूबसूरती बढ़ाने वाले उन कुछी चीज़ों में शामिल होता है.
2. बेसन को हल्दी के संग थोड़े से पानी में घोल लें. इसे तब तक मिलाएं जब तक की ये एक पेस्ट ना बन जाए.
3.इस पेस्ट में थोड़ा सा क्रीम मिलाएं. सूखने का इंतज़ार करें और फिर बालों के उगने की दिशा के उलट में रगड़ें. 4.इसका इस्तेमाल कुछ दिनों के लिए करें और बदलाव महसूस करें. 

४. चीनी का सही इस्तेमाल

 1.चीनी खाने से आप शायद मोटे हो जाएँ, पर आपके होंटों के बाल ज़रूर चीनी से डरते हैं.
2. चीनी अलग-अलग पदार्थों के साथ बहुत ही सही जुगाड़ बैठाता है, जिससे होंटों के ऊपर के बाल गायबभी हो जाते हैं, और फिर आने का नाम भी नहीं लेते हैं.
3. चीनी को एक छोटे पतीले में एक मिनट के लिए गरम करें.
4. इसमें थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाएं और एक घाडा मिश्रण पाने तक इसे अच्छे से मिलाएं. ठंडा हो जाने बाद इसे होंटों के ऊपरी हिस्से पर लगाए. फिर एक कपडे की मदद से उसे खींच लें.
5. चीनी को निम्बू के रस और पानी के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
6. पहले २ निम्बुओं को एक कटोरी में निचोडलें फिर उसमे पानी और चीनी मिलालें.
7. जब ये पतला पेस्ट की तरह बनजाए तब इसे होंटों के ऊपरी हिस्सों पे लगा लें. करीब १५ मिनटों बाद इसे पानी से धो लें

५. आंटे का इस्तेमाल

1. आंटे को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और फायदेमंद है. थोड़ा सा आंटा एक कटोरी में लीजिए और उसमें दूध और हल्दी मिला लीजिए. मोटा-गाढ़ा पेस्ट बनने तक उसे मिलाते रहें.
2. इसे अपने होंटों के ऊपरी सतह पे लगाए और फिर कुछ देर बाद खींच लें.
3.ऊपर दिए गए आसान तरीके बहुत असरदार हैं और इनके इस्तेमाल के लिए ज़्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं. 
4.ये ना सिर्फ होंटों के ऊपर वाले बालों को कम करते हैं, पर इनका फिर सेउगना भी रोकते हैं.
5. इससे ज़्यादा वे आपके होंटों के ऊपरी हिस्से को पोशण देते हैं और उसे चमकदार भी बनाते हैं. तो देर किस बात की तुरंत इन्हे आज़माएं और मूंछों को कहे अलविदा!

 

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।