क्या ग्रीन टी वाकई में वजन कम करती है

ग्रीन टी (green tea) आपके सेहत के लिए फायदेमंद होती है यह बीमारियों को दूर करने के साथ-साथ आपके वजन को भी कम करती है। हाल ही में हुए एक नए शोध में शोधकर्ताओं ने कहा है कि यदि आप नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करते हो तो दो सप्ताह के अंदर-अंदर आपका वजन डेढ़ किलोग्राम कम हो सकता है। यदि ग्रीन टी को रोज करीब एक महीने ते पीया जाए तो वजन दो किलो से भी ज्यादा घट सकता है। ग्रीन टी कैसे आपके वजन को कम करती है आइये जानते हैं ग्रीन टी के फायदों के बारे में।



ग्रीन टी के फायदे
  • ग्रीन टी पूरी तरह से एंटीआक्सीडेंट से भरपूर होती है। साथ ही इसमें कई तरह की बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है। शरीर को हेल्दी और तरोताजा रखने के साथ-साथ यह आपके बढ़ते हुए वजन को भी नियंत्रित कर देती है।
  • यदि आप वजन कम करने के लिए खाने का नियम यानि की डायटिंग नहीं करना चाहते हैं तो ग्रीन टी का सेवन सुबह और शाम जरूर करें।
  • इस बात को अब शोधकर्ताओं ने भी माना है कि यदि ग्रीन टी का सुबह-सुबह खाली पेट लेने से वजन कम समय में घट सकता है। एक सप्ताह में कम से कम डेढ़ किलो वजन आसानी से कम हो जाता है।
  • ग्रीन टी शरीर की पचन तंत्र को ठीक रखती है जिससे आपके खाने में मौजूद अधिक कैलोरी हट जाती है और आपका वजन घटने लगता है।
  • ग्रीन टी को दिन में 2 से 3 बार पीने से आपका शरीर रोगमुक्त रहेगा।
  • मोटापे को कम करने में ग्रीन टी एक कारगर घरेलू उपाय है। खाना खाने के बाद यदि आप ग्रीन टी को पीते हैं तो यह आपकी पाचन की शक्ति को बढ़ायेगा और इसमे मौजूद पोषक तत्व आपका वजन कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
  • ग्रीन टी का सेवन यदि आप खाना खाने के 1 घंटा पहले इसका सेवन करते हैं तो यह आपके वजन को कम करती है और यह आपकी भूख पर नियंत्रण रखता है।

ग्रीन टी लेने का सही समय
अक्सर कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है कि ग्रीन टी को किस समय लेना चाहिए। ग्रीन टी पीने का सही समय है सुबह-सुबह खाली पेट। सुबह के नाश्ते से पहले यदि आप ग्री टी पीते हैं तो आसानी से आप अपना वजन घटा सकते हो।

ग्रीन टी के अन्य फायदे
ग्रीन टी के फायदे केवल वजन घटाने तक नहीं हैं। यह आपको कई तरह की परेशानियों से भी बचा सकती है।

सूर्य कि किरणों का प्रभाव
गर्मियों या सर्दियों के मौसम में सूर्य की किरणें त्वचा पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं जिसे सनबर्न कहा जाता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए आप नहाने के पानी में ग्रीन टी की पत्तियों को मिला लें
फिर इससे स्नान करें। आपको इससे फायदा मिलेगा।

पैरों की बदबू
ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप पैरों की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हो। इसके लिए आप इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी की पत्तियों को पानी की बाल्टी में डाल दें। और उसमें अपने पैरों को दस मिनट तक रखें। ग्रीन टी आपके पैरों की बदबू को सोक लेती है।

सुंदर बालों के लिए
ग्रीन टी एक प्राकृतिक कंडिशनर की तरह काम करती है। यदि आप ग्रीन टी को पानी में उबालें और फिर इसे ठंडा करने के बाद अपने बालों पर लगाएं। एैसा करने से आपके बाल सुंदर व मुलायम बनेगें।
1. ग्रीन टी के सेवन करने से मुंह के कैंसर में लाभ मिलता है, और यह कैंसर मरीजों के लिए फायदेमंद है।
2. ग्रीन टी के सेवन से आपकी त्वचा सुंदर बनती है और यह आपके बालों को झड़ने से रोकती है।
3. ग्रीन टी हार्ट अटैक की बीमारी को दूर करने में सहायक है। इसके अलावा मोटापा कम करने के लिए आप वैदिक उपायों को भी कर सकते हैं।
  
मोटापे से परेशान लोगों को नीचे दिये गए घरेलू उपचारों को करना चाहिए जो उनके शरीर के लिए भी लाभदायक है-
1. 10 ग्राम शहद और 10 ग्राम नींबू लेकर हल्के गरम पानी में मिलाकर प्रतिदिन पीने से मोटापा कम होता है।
2. 10 ग्राम ताजे तुलसी के पत्तों का रस, 20 ग्राम शहद लेकर पानी में मिलाकर पीने से मोटापे से निजात मिलता है।
3. चावलों से निकला मांड में आप सेंधा नमक को मिलाकर पीयें एैसा करने से मोटापा नियंत्रित होता है।
4. बेर के ताजा पत्तों को कूटकर उसे पानी में कुछ देर उबालें और उसका काढ़ा छानकर पीयें इससे मोटापे में लाभ मिलता है।
5. जौ के आटे से बनी रोटी का सेवन करने और मट्ठा पीने से मोटापा जल्द दूर होता है।
6. आप अपने खाद्य पदार्थों में यदि काली मिर्च का इस्तेमाल करते हैं तो एैसा करने पर मोटापा तो दूर होता ही है साथ ही शरीर में  चर्बी नहीं बढ़ती।
7. प्रतिदिन मेथी की सब्जी खाने से मोटापा नहीं होता।
8. मट्ठे के साथ त्रिफला चूर्ण 3-3 ग्राम मिलाकर इसका सेवन करने से मोटापे से होने वाले रोग खत्म हो जाते हैं।
9. पीपल का चूर्ण बनाकर उसमें, 3 से 4 ग्राम शहद मिलाकर सेवन करने से मोटापा कम होता है।
10. लहसुन की 4 से 5 कलियां छीलकर रात में पानी में भिगा दें और इन कलियों को सुबह खा लें फिर पीछे से पानी पी लें एैसा करने से मोटापे में पूरी राहत मिलती है।
इन उपायों को करने से आपको मोटापे से तो मुक्ति मिलेगी ही साथ ही साथ आपके शरीर में कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।