पपीते से चेहरे के दाग-धब्बो का उपचार

चेहरे पर दाग-धब्बे और निशान न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं, बल्कि ये आपको भावनात्मक रूप से परेशान भी कर सकते हैं। निशान चाहे जिस भी कारण पड़ा हो, हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बता रहे हैं जो उसे ठीक कर सकता है। कच्चे पपीते का एक ख़ास तरह से इस्तेमाल करके आप चेहरे पर पड़े निशान को धीरे-धीरे दूर करत सकते हैं।
कैसे करता है ये काम
पपीते में पापेन (papain) नाम का एक तत्व मौजूद होता है जो दाग-धब्बों (Scars) को मिटाने में प्रभावी भूमिका निभाता है। न सिर्फ इसमें एंटी-इंफ्लेमटरी तत्व होते हैं बल्कि ये निशान की जगह से मिलानिन (melanin) की मात्रा को कम करके निशान को हल्का भी करता है। मिलानिन वह स्किन पिगमेंट है जो दाग-धब्बों को गहरा बनाकर उसे बाकी की त्वचा से अलग कर देता है। (इसे भी पढ़ें, चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के 6 घरेलु उपाय)
इस्तेमाल का तरीका
1.कच्चे पपीते को छीलें और छोटे-छोटे टुकड़े काटें।
2.इन टुकड़ों को क्रश करके इनसे जूस निकाल लें।
3.अब इस जूस को चेहरे, खासतौर पर निशान वाले स्थान पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
गर्म पानी से धो लें।
अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे के दाग-धब्बे जल्दी हल्के पड़ जाएं तो इस नुस्ख़े का इस्तेमाल दिन में एक बार ज़रूर करें

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।