ऐसे करें प्रयोग-
1. झुर्रियों के लिए-
अगर आपको चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को हटाना है तो अंरडी यानी की कैस्टर ऑयल को अपने चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा बिल्कुल मुलायम हो जाएगी और झुर्रियां भी कम हो जाएगीं।
2. साफ त्वचा-
त्वचा पर अगर दाग-धब्बे हैं तो चेहरे को क्रीम वाले दूध से रुई को डुबो कर चेहरे और पोर्स को साफ करें। इससे चेहरा साफ तो होगा ही साथ में पोर्स भी खुलेगें।
3. नेचुरल मॉस्चोराइजर-
अगर आपकी त्वचा साधारण है तो खुद से ही नेचुरल मास्चोराइजर बनाइये। इसको बनाने के लिए एक कटोरे में 4 चम्मच दही और कुछ बूंदे नींबू और संतरे की मिला कर अपने चेहरे पर मास्क के रुप में प्रयोग करें। इसको लगाने के बाद 15 मिनट के अंदर इस मास्क को रुई के दा्रा साफ कर लें।
4. स्किन कंडीशनर-
इसको बनाने के लिए दो चम्मच क्रीम लें और उसमें शहद मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर पांच मिनट तक के लिए लगाएं और फिर गीले कपड़े या रुई से पोंछ लें।
5. टोनर-
अगर आप कच्चा आलू ले कर अपने चेहरे पर लगाएगीं तो यह आपकी त्वचा को टोन करेगा और पिंगमेंटेशन की समस्या को भी दूर करेगा।
6. चेहरे पर बाल-
इसको हटाने के लिए आपको एक पेस्ट बनाना पड़ेगा जिसमें तिल का तेल, हल्दी पाउडर और आंटे का सही मिश्रण मिला हो।
