होंठों को गुलाबी करने कुछ देशी नुस्खे

होंठों को गुलाबी करने और उनके कालेपन को दूर करने के कुछ देशी नुस्खे



1. शहद एक प्राकतिक औश्दी है जो की उम्र और अन्य बाहरी कारणों से काले हुए होंठो का इलाज करता है शहद से कई सौंदर्य लाभ है जिनमे से एक है की यह आपके होंठो को नरम और गुलाबी चमक देता है हर रोज रात भर के लिए होंठो पे शहद लगायें और इसे सूखने के लिए छोड़ दे इसे धोना नहीं है फिर देखिये कैसे आपके होंठो में दिन भर दिन गुलाबीपन आने लगेगा
2. प्राकर्तिक रूप से चिकने और गुलाबी होंठ के लिए, अपने होंठों पर पेट्रोलियम जैली के दो बड़े चम्मच के साथ स्ट्रॉबेरी के रस की एक चम्मच का उपयोग करें. अपने होठों पर दैनिक लिप बाम के रूप में इस मिश्रण का प्रयोग करें.

3. केसर के साथ थोड़ा सा दूध क्रीम (मलाई) मिला कर अपने होंठ पे इस मिश्रण को लगायें . यह काले होंठ के इलाज के लिए एक पुराना उपाय है. प्रभावी परिणाम के लिए यह क्रिया कई बार एक दिन और रात में दोहरायें

4. होंठों को गुलाबी चमक देने के लिए अरंडी के तेल (castor oil) और बादाम के तेल को मिला कर इस मिश्रण से रात को सोते समय होंठों की मालिश करे और फर्क देखे

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।