मुंह के छाले ठीक करने के ये घरेलू नुस्खे जानकर हैरत में पड़ जायेगे आप


Mouth ulcer यानी मुंह में छाले होने का कोई एक कारण नहीं होता । छाले होने के कई कारण हो सकते है । कई बार पेट की गर्मी से भी छाले हो सकते है । छाले होने पर मुह में दर्द और जलन की समस्या का भी सामना करना पड़ता है । यह एक आम समस्या है । जो किसी को भी हो सकती है । आइये जानते है मुह के छाले ख़त्म करने के घरेलु उपचार ।

मुह के छाले ख़त्म करने के घरेलु नुस्खे

● केला और दही - :
मुह में छाले होने पर केले को दही के साथ खाने से मुह के छाले जल्द ठीक हो जाते है ।

● देसी घी - :
देसी घी को रात में सोने से पहले मुह के छालों पर लगाने से भी मुह के छाले जल्द ही ख़त्म हो जाते है ।

● बेकिंग सोडा - :
खाने बाले सोडे में पानी मिलाकर पेस्ट बना ले और फिर इस पेस्ट को मुह के छालों पर लगाने से भी मुह के छालों से आराम मिलता है ।
● नमक का पानी - :
नमक के पानी से दिन में 2-3 बार कुल्ला करने से भी मुह के छाले ठीक हो जाते है ।

● तुलसी की पत्तिया - :
तुलसी की पत्तियो का रस निकालकर मुह के छालों पर लगाने से मुह के छाले ख़त्म हो जाते है ।

● अमरुद की पत्तिया - :
अमरुद की पत्तियो का रस निकालकर मुह के छालों पर लगाने से भी जल्द ही मुह के छाले ठीक होने लगते है ।

● हरा धनिया की पत्तिया - :
हरे धनिया की पत्तियो का रस निकालकर मुह के छालों पर लगाने से मुह के छालों में तुरंत राहत मिलती है ।

● शहद और इलायची - :
थोडे से शहद में इलायची का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना ले और फिर इस पेस्ट को मुह के छालों पर लगाये । मुह के छाले ठीक हो जाते है ।


● गुड़ का चूसना - :
खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ मुह में रखकर चुसने से भी मुह के छालों मे राहत मिलती है ।

● अमरुद की पत्तियो को चबाने से भी मुह के छाले ठीक हो जाते है । 

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।