100% सिर्फ दो दिन में आयुर्वेद से करें किसी भी तरह का कितना भी पुराना डेंड्रफ खत्म


आज के प्रदूषण भरी और तनावपूर्ण माहौल के कारण सर के बालों की समस्या बहुत ही आम हो गई है जिसमें सबसे आम समस्या है डैंड्रफ हो जाना| डेंड्रफ हो जाने से बाल बहुत ही रूखे और बेजान नजर आते हैं| कई लोगों में यह हीन भावना भी पैदा कर देते हैं| इस समस्या से निजात पाना बहुत ही आसान होता है| इस समस्या के लिए उपयोगी जड़ी बूटी हर एक घर में मौजूद होती है| निम्न उपायों से आप सिर्फ दो से 3 दिन में डेंड्रफ से सदा के लिए निजात पा सकते हैं|

विधि नंबर 1
नारियल के तेल में आप भीमसेनी कपूर मिलाकर लगाएं| सौ ग्राम नारियल के तेल मैं आप 10 ग्राम भीमसेनी कपूर को मिलाएं और इस तेल से रोज दिन में दो बार बालों की मालिश करें| कुछ ही समय में आप अनुभव करेंगे कि बालों की क्षमता बढ़ती जा रही है चमक बढ़ती जा रही है और डेंड्रफ खत्म हो गया है| बालों से डैंड्रफ खत्म करने का यह एक अद्भुत उपाय है, यह प्रयोग करते रहने से डैंड्रफ कभी लौट के नहीं आता|
विधि नंबर दो
दो कागजी नींबू का रस निकालने रस को किसी कपड़े से अच्छी तरह से छान लें, और इसमें तो चम्मच गुनगुना पानी मिला दें, फिर इस मिश्रण से रोज सुबह और शाम बालों में अच्छी तरह से मालिश करें मालिश करने के 15 से 20 मिनट तक यह मिश्रण बालों में लगा रहने दें, इस विधि से बालों के डैंड्रफ की समस्या मात्र 2 दिन में ठीक हो जाती है और लौट के नहीं आती है| इस विधि से आपके बालों की जड़ बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएगी बाल घने चमकदार और मुलायम हो जाएगी| इस विधि को करने के बाद आपको कोई भी कंडीशनर या शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है आप को बाल धोने के लिए सदैव रीठा का इस्तेमाल करना है| इस विधि के प्रयोग से बाल अनंत काल तक रेशमी मुलायम और घने बने रहते हैं|
उपरोक्त जो दो विधियां बताई गई है| इन दोनों विधियों का मुकाबला मार्केट में मिलने वाला कोई भी शैंपू या कंडीशनर नहीं कर सकता| यह दोनों विद्या ही हर व्याधि से मुक्त सर्वोत्तम विद्या है इन दोनों विधियों का इस्तेमाल करके आपके बालों को बिना किसी नुकसान के सिर्फ फायदा ही होता|

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।