कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं तक सभी आईब्रो को सुंदर बनाए रखने के लिए थ्रेडिंग करवाना पसंद करती हैं । लेकिन धागे की मदद से बालों को हटाने का ये प्रोसेस सेंसिटिव स्किन पर रेडनेस छोड़ देता है । थ्रेडिंग के बाद सिकन लाल ना पड़े और आपको दर्द भी कम हो इसके लिए कुछ आसान से उपाय हैं, आजमाएंगी तो फायदा जरूर होगा । साथ ही रैशेज भी नहीं होंगे ।
2. आप दालचीनी को होममेड टोनर बनाकर स्किन पर अप्लाई करें । दालचीनी की चाय बनाकर उसे कॉटन की मदद से थ्रेडिंग वाली जगह पर लगाएं ।
3. मॉइश्चराइजर या टोनर लगाने के बाद भी जलन हो रही हो तो आइस क्यूब लगा लें । इनफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा ।
4. थ्रेडिंग करवाने के दौराना आपको दर्द ना हो और त्वचा भी लाल ना हो इसके लिए चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले । फिर पोंछकर ही धागाथ्रेडिंग लगाने दें ।
5. थ्रैडिंग के बाद गुलाब जल का इस्तेमाल प्रभावित हिस्से पर करें । आपको पिंपल्स की प्रॉब्लम नहीं होगी और स्किन भी सही रहेगी ।
6. क्या आप आईब्रो बनवाने के बाद पिंपल्स आने की प्रॉब्लम से परेशान हो जाती है । अगर हां तो आईब्रो बनवाने के 24 घंटों तक उस हिस्सेथ्रेडिंग को टच ना करें । ऐसा करने से मुंहासे होने के चांसेज बढ़ जाते हैं ।
7. आईब्रो और अपरलिप्स ज्यादा दिनों में बनवाने की बजाय 1-1 हफ्ते के अंतर पर बनवाएं । इससे ग्रोथ कम हो जाएगी और आपको ज्यादा दर्द भी नहीं झेलना पड़ेगा ।