मुंहासें आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप हाइड्रोजन परॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल मुंहासों को दूर करके चेहरे की रंगत निखारता है। लेकिन जलन और घाव से बचने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड को सही तरीके से इस्तेमाल करना जरुरी है।
हाइड्रोजन परॉक्साइड को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका:
1. सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके लिए आप किसी हल्के फेशियल क्लिंजर से अपने चेहरे को धोलें, जिससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी, मेकअप और तेल हट जाए।
2. अब अपने चेहरे को हल्के हाथों से तोलिये के साथ सुखा लें। उसके बाद 5 मिनट के लिए बिल्कुल सूखने दें, क्योंकि गीली त्वचा हाइड्रोजन परॉक्साइड को अच्छी तरह सोख नहीं पाती है।
3. थोड़ी सी रुई को हाइड्रोजन परॉक्साइड में डूबाकर मुंहासों के ऊपर लगाएं।
4. मुंहासों पर हाइड्रोजन परॉक्साइड लगाने के बाद 5 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि वह अपना काम कर सके। जब हाइड्रोजन परॉक्साइड से बुलबुले उठने बंद हो जाएं तो अगले कदम की तरफ बढ़ें।
5. अपने चेहरे को दोबारा पानी से धोलें, इस बार आपको क्लिंजर की जरुरत नहीं है। सुनिश्चित कर लें कि आपका चेहरा अच्छी तरह साफ हुआ हो।
6. हाइड्रोजन परॉक्साइड आपकी त्वचा को सुखा देता है, इसलिए चेहरे को तोलिये से पोछने के बाद ऑयल रहित मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
7. इसके रोजाना इस्तेमाल से आप चेहरे के मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं।
सावधानियां:
1. हाइड्रोजन परॉक्साइड को चेहरे पर इस्तेमाल से पहले हाथों पर इसका पैच टेस्ट जरुर कर लें।
2. हाइड्रोजन परॉक्साइड की बहुत मामूली मात्रा को चेहरे पर लगाएं, क्योंकि ज्यादा लगाने से आपको जलन महसूस हो सकती है।
3. इसे आंखों पर या उसके आस-पास बिल्कुल ना लगाएं।
4. अगर हाइड्रोजन परॉक्साइड के एक बार इस्तेमाल के बाद आपको जलन या खुजली महसूस होती है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।