ऐसे होते हैं कोलोन कैंसर के शुरूआती लक्षण, आप भी जानें


कैंसर के कई मामलों के साथ कोलोन कैंसर के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। हम आपको बता दें कि कोलोन कैंसर बड़ी आंत में होने वाला कैंसर है। कोलोरेक्टल कैंसर बड़ी आंत या रेक्टम में होता है। यह कैंसर की तीसरी किस्म है जो दुनिया में फैल रहा है। इस कैंसर के कुछ विशेष लक्षण होते हैं जिनके बारे में जानकर आप इसके खतरे से बच सकते हैं।

पेट फूलना– कोलोन कैंसर के कारण व्यक्ति का पाचनतंत्र क्षीण हो जाता है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति का पेट बार-बार फूल जाता है।
वजन का कम होना– यदि आपका वजन अचानक ही बिना किसी डाइट प्लान के घट गया है तो यह बड़ी आंत की समस्या का लक्षण हो सकता है।
पेट दर्द– यदि आपके पेट के निचले भाग में अक्सर दर्द या एंठन रहता है तो यह कोलोन कैंसर के लक्षण हो सकता है।
कमजोरी– थोड़ा सा काम करने पर बहुत अधिक थक जाना या कमजोरी महसूस होना भी कोलोन कैंसर के खतरे की घंटी हो सकती है।
बाउल की आदत में बदलाव– बाउल की आदत में बदलाव, बार-बार कब्ज या दस्त होना। ऐसे मामले में डॉक्टर की सलाह लें।
स्टूल में खून– यदि आपके स्टूल में बदलाव आये तो इसे नजअंदाज न करें। क्योंकि ऐसा अक्सर कोलोन कैंसर के कारण होता है।
उल्टी–  खराब पांचनतंत्र के साथ बार-बार उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होने पर भी जल्द डॉक्टर से मिलें।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।