इस फल को खाने से नहीं होता कोई भी रोग चाहे वो एड्स ही क्यों न हो !


नोनी एक चमत्कारिक फल हैं जो बड़े से बड़े रोग के लिए रामबाण औषिधि हैं ये शरीर के सम्पूर्ण रोग प्रतिरोधक सिस्टम को आश्चर्यजनक रूप से बूस्ट कर देता हैं ये आम लोगों के लिए जितना गुमनाम है सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद। नोनी के रूप में वैज्ञानिक इसको एक ऐसी संजीवनी मानते है जो मधुमेह अस्थमा गठिया कैंसर दिल शीघ्रपतन नपुंसकता के मरीजों सहित कई बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो रही है यहाँ तक के एड्स के रोगियों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद है

अगर आप बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं या आपको बहुत जल्दी ही रोग घेर लेते हैं तो ये आपके लिए रामबाण हैं अगर आपके जीवन में उमंग उत्साह खत्म हो कर आपका जीवन बिलकुल निढाल हो गया हैं तो आप इसको एक बार ज़रूर अपनाये 


इसे वैज्ञानिक भाषा में मोरिन्डा सिट्रीफोलिया के नाम से जाना जाता है यह औषधि की क्षमता को बेहतर बनाता है इसे अन्य औषधियों के साथ भी लिया जा सकता है। इस फल को कई नामों से जाना जाता है जैसे हॉग एपल चीज फल लेड दर्द निवारक वृक्ष हिंदी में आच आक आल तमिल में वेन नूना मलायालम में कट्टपिटलवम तेलगु में मद्दी मोलुगु मुलुगु

यह एक उष्णकटिबंधीय फल है जो मुख्यत दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में पाया जाता है  यह लगभग आलू के आकार का सफेद पीले अथवा हरे रंग का होता है तहीती लोग नोनी के स्वास्थ्यवर्धक गुणों के कारण इसको सैकड़ों वर्षो से प्रयोग कर रहे हैं

नोनी फल में अनानास फल की तुलना में 40 गुना ज्यादा एंजाइम पाया जाता है नोनी में जेरोनाइन होता है जेरोनाइन सूक्ष्म जंतुओं पौधों जानवरों और इंसानों की सभी कोशिकाओं में पाया जाता है शरीर की सभी कोशिकायें सही कार्य करे उसके लिये जेरोनाइन की प्रयाप्त मात्रा शरीर में बहुत जरूरी होता है जेरोनाइन हमारे शरीर में प्रोटीनों को उनके अलग अलग कार्यों करने को करने में समर्थ बनाता है जेरोनाइन मानवीय कोशिकाओं की भित्तियों के छिद्रों के आकार को बढ़ाता है ताकि बढ़ते अवशोषण के लिए पौष्टिक तत्व आसानी से कोशिकाओं में प्रवेश कर सकें जेरोनाइन की कमी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है नोनी में व्यापक उपचारात्मक प्रभाव नोट किये गए है जिसमे एंटी बैक्टीरियल एंटी वायरल एंटी फंगल एंटी टयूमर एंटी इनफ्लेमेटरी और इम्यून को बढ़ाने वाले प्रभाव शामिल है यह पोटेशियम का एक समर्थ सोत्र है और इम्यून सिस्टम संचार प्रणाली पाचन तंत्र मेटाबोलिक सिस्टम टिशूस और कोशिकाओं त्वचा और बालों को सहायता करता है यह पूरे परिवार के लिए सुरछित है और जवान एवं बुजुर्गों दोनों के लिए ही लाभदायक है ये एंटी एजिंग हैं जो आपको जवान बनाने में मदद करता हैं।

नोनी के फायदे :

loading...

  • यह जोड़ों के दर्द अकड़न जोड़ों की गतिहीनता की समस्याओ आदि में सहायता करता है
  • सांस की बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इसके सेवन से अत्यधिक लाभ मिलता है
  • मुहांसों एक्जीमा सोरियासिस के मामले में सहायता करता है
  • ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायता करता है और मधुमेह में यह कारगार है
  • उच्च रक्तचाप और माइग्रेन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लाभदायक है
  • गंजेपन और बालों से सम्बंधित समस्याओं की देखभाल करता है
  • कब्ज बदहजमी दस्त आदि से पीड़ित व्यक्तियों को नोनी के सेवन से रोगों की मुक्ति मिलती है
  • इम्यून सिस्टम प्रणाली को मजबूत बनाता है क्योंकि इसमे कई आवश्यक विटामिन और मिनरल होते है

नोनी निम्नलिखित अवस्थाओ में उपयोगी हो सकता है :


  • गठिया जोड़ों की जकड़न अकड़न एवं जोड़ों के स्वास्थ्य में
  • दमा सांस संबंथी समस्याओं में
  • त्वचा संबंधी समस्याओं खाज मुंहासे सोरियासिस एवं रोसासिया में
  • कैंसर में इम्यून सिस्टम
  • पाचन कब्ज  परजीवियों एवं दस्त
  • दर्द अनियमित माहवार
  • इम्पोटेंसी इम्यून सिस्टम की विफलता एडस एवं वाइरस
  • मधुमेह उच्च रक्तचाप सरदर्द माइग्रेन में

संक्रमण एवं वाइरस इम्यून सिस्टम :

  • मात्रा  बड़ा आदमी नोनी ज्यूस 30 एमएल एक गिलास पानी में मिलाकर सुबह शाम और बच्चे को 2 चम्मच सेवन करे सुबह खाली पेट और रात्रि को खाने के 2 घंटे के बाद
  • नोनी 150 से अधिक आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सिडेंट और कोशिका रक्षक आहार है
  • चूँकि हमारे शरीर का आधार कोशिका होता है और यह कोशिकीय स्तर पर कार्य करता है नोनी हमें हर प्रकार की बीमारियों से बचाने व स्वस्थ रखने में सक्षम है बिमारी व्यक्ति की बिमारी दूर करता हैं तो ये स्वस्थ मानव को 100 साल की उम्र तक स्वस्थ रख सकता हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।