इन 5 दर्द को भूल कर भी न करें इग्नोर, हो सकती है सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम


कंधों में दर्द :

लम्‍बे समय तक कंधों में दर्द होना हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है। ऐसे में चक्‍कर आना और जबड़ों में दर्द जैसी प्रॉब्‍लम्‍स भी हो सकती है।

चेस्‍ट पेन :

कई बार ब्‍लड में ऑक्‍सीजन की कमी या एसिडिटी के कारण चेस्‍ट पेन होने लगता है। लेकिन यह प्रॉब्‍लम लंबे समय तक बनी रहे तो हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है।

सिर दर्द :

लम्‍बे समय तक पूरे सिर में दर्द होना माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन हेम्‍ब्रेज का संकेत हो सकता है। इसके साथ उल्‍टी भी हो सकती है।

पेट दर्द :

अगर पेट में नीचे की ओर दांई तरफ हो तो अपेन्डिक्‍स, उपर तरफ हो तो गॉल ब्‍लॉडर, बीच में दर्द हो तो पेन्क्रियाज, लोअर और बैक में दर्द हो तो किडनी स्‍टोन का संकेत हो सकता है।

कमर दर्द

लंबे समय तक कमर दर्द की शिकायत होना ट्यूमर किडनी स्‍टोन या स्लिप डिस्‍क का संकेत हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।