स्वस्थ पलकों के लिए टिप्स (Common Tips for Healthy Eyelids)
- नियमित रूप से मस्कारा का उपयोग करें।
- इल्युजन मस्कारा का भी उपयोग किया जा सकता है।
- नाइट पार्टी या डेट पर जाते समय पलकों पर मसकारा अच्छी तरह से लगाएं।
- अगर आपकी आँखों में पलकें बिलकुल नहीं हैं या कम हैं तो नकली पलकों को इस्तेमाल भी कर सकती है।
- बाजार में उपलब्ध पलकों में से सही क्वालिटी का चुनाव जरूरी है।
- पलकों को भारी और घना करने के लिए मॉश्चराइजर का प्रयोग करें।
- जैतून का तेल, नारियल का तेल से पलकों की मालिश करिए।
- पलकों को भारी और आकर्षक दिखाने के लिए वैसलीन भी लगा सकती हैं ।