पलकों को बड़ा करने के घरेलु टिप्स, जरुर पढ़ें


लम्बी एवं घनी पलकें ना केवल सुन्दरता में बढ़ोतरी करती हैं बल्कि नाज़ुक आँखों को धूल-मिट्टी और गंदगी से भी बचाती हैं. इसके साथ ही साथ लम्बी एवं घनी पलकें पसीने या बारिश के पानी को भी आँखों में जाने से रोकती हैं. कई महिलाएं लम्बी एवं घनी पलकें पाने के लिए बेहद उत्सुक रहती हैं और अपनी इसी उत्सुकता की वजह से बाज़ार में मिलने वाले अनेक प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे : मस्कारा, नकली पलकें या आईलेश एक्सटेंशन आदि जो कि पलकों को बड़ा करने की गारंटी लेते हैं, में इन्वेस्ट करती हैं. लेकिन असल में ये प्रोडक्ट्स नेचुरल पलकों भी धीरे-धीरे कमजोर बना देते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्ख़े अपनाना ज्यादा बेहतर उपाय है क्योंकि ये नुस्खे सस्ते, प्राकृतिक और हार्मलेस होते हैं.

पलकों को बड़ा करने के लिए भी ऐसे बहुत से घरेलू टिप्स हैं जिनकी सहायता से लम्बी, घनी और सुंदर पलकें पाई जा सकती हैं. नीचे पोस्ट में पढ़िए पलकों को बड़ा करने के 4 बेस्ट घरेलू टिप्स जो आपका कीमती समय और पैसा दोनों बचायेंगे और आपको संतोषजनक रिजल्ट्स भी मिलेंगे !

ग्वारपाठा :

पलकों को घना करने के लिए ग्वारपाठा बहुत ही बढ़िया नेचुरल इंग्रेडीएंट है.
  • 2 चम्मच ग्वारपाठे का गूदा लीजिये.
  • इसे रात को सोते समय मस्कारा ब्रश पर लगा कर अपनी पलकों पर लगा लीजिये.
  • रात भर इसे लगा रहने दीजिये और सुबह गुनगुने पानी से धो लीजिये.
  • ऐसा रोजाना 2 से 3 महीने तक करना चाहिए इससे पलकें घनी और सुन्दर हो जाती हैं.

वैसलीन :

  • पलकों पर ब्रशिंग करते रहने से इनकी नेचुरल ग्रोथ होती है.
  • इसके लिए मस्कारा ब्रश को साबुन से अच्छे से साफ कर लीजिये.
  • फिर इस पर बेबी पाउडर लगाइये.
  • अब इस पर वैसलीन लगाकर इसे अपनी पलकों पर upword strokes में लगाते हुए 5 मिनट तक ब्रश करते रहिये.
  • ऐसा रोजाना कुछ दिनों तक करते रहने से नेचुरल तरीके से पलकें सुन्दर दिखने लगती हैं.

अंडा और ग्लिसरीन :

अंडे में प्रोटीन होता है जो कि हमारे बालों को बढ़ाने में हेल्पफुल होता है. ये हमारी पलकों के बालों को भी लम्बा और घना कर देता है.
  • 1 अंडा फेंट लीजिये.
  • फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन डाल कर गाढ़ा और क्रीमी मिक्सचर बना लीजिये.
  • इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से अपनी पलकों पर लगा लीजिये.
  • 15 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर ठन्डे पानी से धो लीजिये.
  • ऐसा कुछ समय तक एक दिन छोड़कर एक दिन करते रहने से पलकें घनी हो जाती हैं.

ओलिव ऑयल :

  • हल्का गर्म ओलिव ऑयल लीजिये.
  • इसे मस्कारा ब्रश या कॉटन से अपनी पलकों पर रात को सोते समय लगा लीजिये.
  • सुबह गुनगुने पानी से धो लीजिये.
  • ऐसा लगातार कुछ महीनों तक करते रहने से पलकें घनी और लम्बी हो जाती हैं.

अन्य टिप्स :

इन टिप्स के साथ साथ आपके अच्छे सौन्दर्य के लिए आपका खान पान भी अहम भूमिका अदा करता है. ताज़ा फल व सब्जियां खाएं ताकि शरीर में विटामिन्स और प्रोटीन्स की मात्रा बड़े. अपने भोजन में साबुत अनाज जैसे मूंग, मोठ, चना आदि शामिल करें.

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।