कैसी भी बीमारी हो कितनी भी पुरानी हो ये 4 रामबाण जूस आपको मौत के मुंह से भी बचा लेंगे


अगर आपको तंत्रिका प्रणाली कमजोर हो या छोटी सी बीमारी से लेकर कैंसर तक हो, मोटापा हो या ह्रदय की समस्या, अगर व्यक्ति मौत के मुंह में भी चला गया हो तो ये जूस व्यक्ति को मौत के मुंह से बाहर लाने की छमता रखते हैं...

गाजर का जूस :

गाजर बहुत ही गुणकारी है, गाजर में जीवनदायिनी शक्ति है, गाजर में दूध के समान गुण विद्यमान है और गाजर का रस दूध से भी उत्तम है. गाजर में माता के दूध के समान खनिज लवण पाए जाते है इसके उपयोग से हमारी सेहत बढ़िया रह सकती है गाजर का उपयोग इसका रस निकाल कर या सब्जी बनाकर किया जा सकता है

गाजर का जूस नियमित पीने से हमारी आँखों के छोटे छोटे रोगों से लेकर मोतियाबिंद जैसे रोग नहीं होते गाजर के नियमित सेवन से ब्रेस्ट कैंसर, पेट के कैंसर और फेंफड़ो के कैंसर से बचा जा सकता है और अगर ये रोग हो जाए तो इसके सेवन से बहुत जल्दी रिकवरी होती है लीवर पेट आँतों और दांतों मसूडो के रोगों में भी बहुत लाभकारी है.

पालक का जूस :

पालक विटामिन K विटामिन A, आयरन, कैल्शियम, एसिड तथा कॉपर का स्त्रोत है कच्चा पालक खाने से कड़वा और खारा जरुर लगता है परन्तु ये गुणकारी होता है. गुणों के मामले में पालक का शाक सब शाकों से बढ़ चढ़कर है इसका रस यदि पीने में अच्छा न लगे तो इसके रस में आटा गुथकर रोटी बनाकर खानी चाहिए पालक रक्त में लाल कण बढाता है कब्ज़ दूर करता है पालक, दाल व् अन्य सब्जियों के साथ खाएं 

पत्तागोभी का जूस :

पत्तागोभी देखने में जितनी साधारण है उतनी ही गुणों में अमृत के समान है, अनेक कष्ट साध्य रोग जैसे कैंसर, हार्ट, मोटापा, अल्सर, नींद की समस्या, में पत्तागोभी बहुत लाभकारी है इसकी सब्जी भी घी से छोंककर बनानी चाहिए पत्तागोभी को करमकल्ला के नाम से भी पुकारा जाता है इसका रस, सलाद और सब्जी सभी गुणकारी है रोगी व्यक्ति को नियमित इसके जूस का सेवन करना चाहिए और अगर स्वस्थ व्यक्ति भी इसका सेवन करता है तो उसका स्वास्थ्य नियमित बना रहता है 

गेंहू के जवारों और गिलोय का मिक्स जूस :

अगर आपको कोई ऐसा रोग हो गया हो जो असाध्य हो या आपको लगता हो की ये आपके जान लेकर ही जाएगा तो बिना विलम्ब किये रोगी को ये जूस पिलाना शुरू करना चाहिए, ये शरीर में जाते ही शरीर से पदार्थ निकालकर शरीर में अमृत का संचार करता है, कैंसर, ह्रदय की ब्लोकेजे, किडनी के रोगों, लीवर, जैसे अनेक रोगों के लिए ये बेहतरीन है इस जूस के बारे में गुणों के बारे में जितना लिखा जाय उतना ही कम है 

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।