छाती के बालों को हटाने के घरेलू उपाए, जानिये कैसे


आपने देखा होगा कि आजकल कई फिल्मों में एक्टर्स सीने के बालों को हटाकर एक्टिंग करते है और अपनी साफ सूथरी चेस्ट से लड़कियों के दिल में जगह बना लेते है। अब जब अगर एक्टर ऐसा कर रहे हैं तो फिर आज कल के नौजवान कैसे पीछे रह सकते हैं। वह दिन गए जब पुरुष अपने सीने पर बालो का होना मर्दानगी माना करते थे|

पुरुषों के बाल महिलाओं के बालों से काफी हार्ड होते हैं, जो कि आसानी से नहीं निकलते हैं, वैसे तो शरीर के बालो को हटाने बहुत से तरीके है, पर कोई भी तरीका अपनाने से पहले उसके बारे में समझ ले|

गुलाब जल और फिटकरी पाउडर, लैवेंडर तेल से  छाती के बालों को हटा सकते हैं :

1/2 चम्मच फिटकरी, 3 चम्मच गुलाब जल और 2 से 3 लैवेंडर की बूंदे मिलाकर आप आसानी से एक पेस्ट को तैयार कर सकते हैं, फिटकरी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें, आब आप इस पेस्ट को अपने छाती पर लगा लें, इस पेस्ट को छाती पर लगाने के लिए एक रूई की मदद लें। एक परत लग जाने के बाद, इसे सूखने दें और फिर दूसरी लेयर लगाएं। कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए लेयरिंग करते रहे और फिर एक नम सूती कपड़े और पानी से निकल लें, ऐसा करने से छाती के अनचाहे बाल निकल जाएंगे।

नींबू, शहद और चीनी का इस्तेमाल कर छाती के बालों से पाए  छुटकारा :

1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच चीनी मिला कर अच्छी तरह मिक्स कर ले, अब  कुछ देर के लिए माइक्रोवेव में गर्म होने दें, जब यह गर्म हो जाए तो इसे माइक्रोवेव से बाहर निकाल लें, इसके बाद इस पेस्ट को अपनी  छाती पर लगाएं, और जब यह 90 प्रतिशत तक सूख जाए, तो अपने हाथों को गीला कर स्क्रबिंग शुरू कर दें, इसे 4 से 5 मिनट तक स्क्रब करते रहें, जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो आप एक सूती कपड़े से छाती को साफ कर दें, इस उपचार का इस्तेमाल आप सप्ताह में कम से कम 3 से 4 बार कर बेहतर परिणाम पा सकते हैं|

हल्दी और चंदन के पेस्ट से हटाये छाती के बाल :

हल्दी और चंदन का पेस्ट बनाने के लिए आप 5 इंच की हल्दी की जड़ ले लें, और उसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें, इसके बाद इस पेस्ट में चंदन का पाउडर मिला लें, इसके बाद पेस्ट को छाती पर लगा लें, लगभग 90 प्रतिशत तक सूखने दें, इस पैक का इस्तेमाल कर आप अपनी छाती की स्क्रबिंग भी कर सकते हैं, पेस्ट के सूख जाने के बाद एक रूई को गिला कर अपने छाती पर लगे पेस्ट को साफ कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।