तुलसी को दूध के साथ मिलाकर पिएं तो दूर रहेंगी ये बीमारी

आज हम आपको दूध और तुलसी की पत्तियों के पोषक तत्वों से मिलने वाले फायदे के बारे में बताएंगे. भारत में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता उस घर में भगवान भी रहना पंसद नहीं करते. यहीं नहीं बल्कि तुलसी कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है. यदि तुलसी की पत्तियों को दूध के साथ मिलाकर पिएंगे तो कई बीमारियां आपसे हमेशा दूर रहेंगी.

तुलसी की पत्तियां उबलते दूध में मिलाकर पीने से आप सेहतमंद रह सकते है. इससे आप किन बीमारियों से रहेंगे दूर यह नीचे दिया गया है.

1. सिरदर्द

अगर किसी को ज्यादातर सिरदर्द की शिकायत रहती है तो तुलसी और दूध के फेटकर हर रोज पीएं. इससे सिरदर्द से काफी राहत मिलेगी.

2. सांस सम्बंधी रोग

जिन लोगों को सास सम्बंधी कोई बीमारी है तो वह भी इस दूध का सेवन करें. इसे पीने से आपको काफी आराम मिलेगा.

3.हृदय को रखें स्वस्थ

अगर किसी व्यक्ति को हृदय रोग है तो एेसे लोगों को सुबह खाली पेट दूध और तुलसी का सेवन करें.

4. तनाव

दूध और तुलसी का सेवन करने से नर्वस सिस्टम भी ठीक रहता है. इसे पीने से तनाव दूर होता है.

5. किडनी स्टोन

अगर किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन है तो इस दूध का सेवन करें. इसका सेवन करने से स्टोन धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।