अपनी सांवली त्वचा को ऐसे बनाए खूबसूरत

सांवली रंगत यदि आपका कॉन्फिडेंस कम करती है, तो अब अपनी त्वचा को दीजिये नया निखार. अपनाइए ये आसान और असरदार ब्यूटी टिप्स और नज़र आइए खिली और निखरी हुई.

– गोरी रंगत के लिए रोजाना चेहरे पर आलू का रस लगाएं इससे त्वचा का रंग निखरता है. इसी तरह आलू को छीलकर मिक्सर में पीसें और बारीक पेस्ट बना लें. फिर इसमें 1 नीबूं का रस मिलाएं. तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें.

– बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह मिक्सर में पीस लें. इसमें 1 टीस्पून दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 -15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है.

– एक बाउल में 2 टेबलस्पून दूध लें. उसमें 2 टेबलस्पून. बेसन, आधा टेबलस्पून हल्दी और आधा टेबलस्पून नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फेस पैक बना लें. इसे चेहरे यर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. त्वचा का रंग खिल उठेगा.

– 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर मे 1 टेबलस्पून दूध, 1 टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार मिल्क फेस पैक चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरा धो लें.

– 1 टेबलस्पून ओटमील में 1 टेबलस्पून दही और 1 टेबलस्पून टमाटर का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह फेंटकर चेहरे पर अप्लाई करें. 15 – 20 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे कुनकुने पानी से धो लें.

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।