एक ही दिन में पाएं फटी एडियों से छुटकारा

गर्मियों में पैर फटने की समस्या आम होती है। कई बार तो इससे दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है। एक बार पैरों मे दरारे आने पर इनको भरने में कॉफी समय लग जाता है। रूखे सूखे पैरों पर कोई फुटवियर भी अच्छा नही लगता। ऐसे में निराश होने की कोई जरूरत नही। हम आपको एक आसान सा तरीका बता रहें हैं,जिससे आपकी यह परेशानी जल्दी ही दूर हो जाएगी। पैर सॉफ्ट, सुंदर और कोमल भी दिखाई देगें।
जुराबों में नींबू रख कर सोएं
रात को सोने से पहले कटी हुआ नींबू रखकर सोने से गर्मी की वजह से फटी एडियां मॉइश्चराइज हो कर ठीक हो जाएंगी।

इस तरह से करें इस्तेमाल
– एक नींबू को काटकर एडियों पर रगड़ लें।
– बचे हुए नींबू को एडी पर रखकर मोजे पहन लें।
– आप इसे 1-2 घंटे के लिए भी पैरों में रख सकती हैं।
– सुबह इन्हें रगडकर साफ करें और क्रीम के साथ मसाज कर लें।
– इससे सारी ड्राई स्किन गायब हो जाएगी।
– यह फटी एडियों को मुलायम बनाता है।
– अगले ही दिन फर्क दिखाई देने लगेगा।
रात को सोने से पहले कटी हुआ नींबू रखकर सोने से गर्मी की वजह से फटी एडियां मॉइश्चराइज हो कर ठीक हो जाएंगी।
इस तरह से करें इस्तेमाल
एक नींबू को काटकर एडियों पर रगड़ लें।
बचे हुए नींबू को एडी पर रखकर मोजे पहन लें।
आप इसे 1-2 घंटे के लिए भी पैरों में रख सकती हैं।
सुबह इन्हें रगडकर साफ करें और क्रीम के साथ मसाज कर लें।
इससे सारी ड्राई स्किन गायब हो जाएगी।
यह फटी एडियों को मुलायम बनाता है।
अगले ही दिन फर्क दिखाई देने लगेगा।
- See more at: http://www.wahhindi.com/how-to-care-your-foot/#sthash.QEzmkQWW.dpufगर्मियों में पैर फटने की समस्या आम होती है। कई बार तो इससे दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है। एक बार पैरों मे दरारे आने पर इनको भरने में कॉफी समय लग जाता है। रूखे सूखे पैरों पर कोई फुटवियर भी अच्छा नही लगता। ऐसे में निराश होने की कोई जरूरत नही। हम आपको एक आसान सा तरीका बता रहें हैं,जिससे आपकी यह परेशानी जल्दी ही दूर हो जाएगी। पैर सॉफ्ट, सुंदर और कोमल भी दिखाई देगें।
जुराबों में नींबू रख कर सोएं
रात को सोने से पहले कटी हुआ नींबू रखकर सोने से गर्मी की वजह से फटी एडियां मॉइश्चराइज हो कर ठीक हो जाएंगी।
इस तरह से करें इस्तेमाल
– एक नींबू को काटकर एडियों पर रगड़ लें।
– बचे हुए नींबू को एडी पर रखकर मोजे पहन लें।
– आप इसे 1-2 घंटे के लिए भी पैरों में रख सकती हैं।
– सुबह इन्हें रगडकर साफ करें और क्रीम के साथ मसाज कर लें।
– इससे सारी ड्राई स्किन गायब हो जाएगी।
– यह फटी एडियों को मुलायम बनाता है।
– अगले ही दिन फर्क दिखाई देने लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।