पाना हैं चमकते हुए दांत, तो रात के समय करें ये काम

किसी की भी मुस्कान एक दुखी व्यक्ति को भी मुस्कारना सीखा देती है। एक मुस्कान नामुमकिन कामों को भी बढ़ी ही आसानी से कर देती है। अगर मुस्कान के साथ आपके दांत भी चमकीले होतो फिर और चार-चांद लगा देती है।

माना जाता है कि अगर आपके दांत मोतियों की तरह चमक रहे है त यह आपके व्यक्तित्व को भी निखरता है। साथ ही इससे आपका आत्मविश्वास बढता है। पीले दांत आपकी खूबसूरती को भी कम करता है साथ ही आपके आत्मविश्वास को भी गिराता है।

प्रोडक्ट्स का यूज करते है। लेकिन आप जानते है कि आप अपने दांतो को बिना किसी खर्च के घर में इन इन उपायों द्वारा चमका सकते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

नींबू के छिलके
नींबू को विटामिन सी का मुख्य स्त्रोत माना जाता है। इससे आपके दांत भी चमक सकते है। इसके लिए इसके छिलके को उसे दांतों के भीतरी भाग पर रगड़ें। यह एक स्‍क्रब की तरह काम करता है जो दांतों के अनावयक रोगाणुओं और अन्‍य कणों को जड़ से दूर कर देता है। इसका इस्तेमाल नियमित रुप से करने से आप के दांत जल् हीद चमक जाएगे। आप चाहे तो संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते है।

नारियल का तेल
नारियल तेल एक आर्गेनिक और नेचुरल टीथ व्‍हाइटनर है। इससे आप अपने दांत चमका सकते है। इसके लिए अपने मुंह में थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर इसे ऐसे ही 15 मिनट के लिए रखें। अपने मुंह को इस तेल के साथ स्विश करें। साथ ही इस बात का ध्‍यान रखें कि तेल आपके दांतों के सभी भागों को छूएं। फिर इसे थूक दें और पानी से अपने मुंह को धो लें। इससे आपको फायदा मिेलेगा
आलू न सिर्फ खाने में, बल्कि साफ-सफाई के साथ घर के अन्‍य कामों में भी उपयोग होता है। आपने यह तो सुना होगा कि प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसी के साथ आलू का रस भी बालों की देखभाल के लिए बहुत ही कारगर होता है।
आलू को कई लोग अवोइड करते हैं क्योंकि आलू को आमतौर पर चरबी बढ़ाने वाला माना जाता है। लेकिन आलू के कुछ ऐसे उपयोगी गुण भी हैं जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे।
आलू के रस में पर्याप्त मात्रा में स्टार्च पाया जाता है, जिसके इस्तेमाल से बालों में मौजूद अतिरिक्त तेल साफ हो जाता है। आलू के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत अधिक महंगा नहीं होता और आसानी से मिल भी जाता है।
जाने आलू के रस से बालों को धोने के और भी कुछ बेहतरीन फायदे हैं :-
* आलू उबालने के बाद बचे पानी में एक आलू मसलकर बाल धोने से बाल चमकीले, मुलायम और जड़ों से मजबूत होंगे।
* कच्चे आलू के रस से बालों को धोने पर बाल मजबूत होते हैं।
* आलू के रस से सिर में खाज, बालों का सफेद होना व गंजापन तुरन्त रुक जाता है।
*  आलू का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होता है।
* आलू के रस से बालों का पुराना रंग हटाकर नया रंग अप्लाई कर सकते हैं। यह बालों को ब्लीच करने का काम करता है.
* नारियल तेल और जैतून के तेल में आलू के रस को मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है।
* अगर आपकी स्कैल्प बहुत ऑयली है तो भी आलू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए।
- See more at: http://www.wahhindi.com/potatoes-is-very-effective-for-hair-care/#sthash.HcFIJm4Z.dpuf
आलू न सिर्फ खाने में, बल्कि साफ-सफाई के साथ घर के अन्‍य कामों में भी उपयोग होता है। आपने यह तो सुना होगा कि प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसी के साथ आलू का रस भी बालों की देखभाल के लिए बहुत ही कारगर होता है।
आलू को कई लोग अवोइड करते हैं क्योंकि आलू को आमतौर पर चरबी बढ़ाने वाला माना जाता है। लेकिन आलू के कुछ ऐसे उपयोगी गुण भी हैं जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे।
आलू के रस में पर्याप्त मात्रा में स्टार्च पाया जाता है, जिसके इस्तेमाल से बालों में मौजूद अतिरिक्त तेल साफ हो जाता है। आलू के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत अधिक महंगा नहीं होता और आसानी से मिल भी जाता है।
जाने आलू के रस से बालों को धोने के और भी कुछ बेहतरीन फायदे हैं :-
* आलू उबालने के बाद बचे पानी में एक आलू मसलकर बाल धोने से बाल चमकीले, मुलायम और जड़ों से मजबूत होंगे।
* कच्चे आलू के रस से बालों को धोने पर बाल मजबूत होते हैं।
* आलू के रस से सिर में खाज, बालों का सफेद होना व गंजापन तुरन्त रुक जाता है।
*  आलू का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होता है।
* आलू के रस से बालों का पुराना रंग हटाकर नया रंग अप्लाई कर सकते हैं। यह बालों को ब्लीच करने का काम करता है.
* नारियल तेल और जैतून के तेल में आलू के रस को मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है।
* अगर आपकी स्कैल्प बहुत ऑयली है तो भी आलू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए।
- See more at: http://www.wahhindi.com/potatoes-is-very-effective-for-hair-care/#sthash.HcFIJm4Z.dpuf

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।