गले में दर्द खांसी खराश पर इन्फेक्शन के पांच आसान उपाय


बच्चे हो या बड़े गला खराब होना आम समस्या है। गले में दर्द के अलावा गले के छाले गला बैठ जाना, बलगम, खांसी, खरास, सूजन, गले के रोग है जिसके उपचार के लिए लोग दवा कफ सीरप लेते हैं, पर कई बार ट्रीटमेंट करने के बाद भी आराम नहीं मिलता। घरेलू तरीके से इलाज करके भी गले के इंफेक्शन से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जाने गला का दर्द सूजन खांसी खराश उपचार घरेलू उपाय और देशी आयुर्वेदिक नुस्खे।

गला खराब होने के कारण-

1. एक कप पानी हल्का गुनगुना करके इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नमक डालकर इस पानी से गरारा करें ।
2. गले में दर्द के उपाय में हल्दी वाला दूध पीना काफी फायदेमंद है ।
3. इमली के पानी से कुल्ला और गरारे करने पर गले के दर्द में आराम मिलता है ।
4. गले का दर्द का घरेलू उपचार करने के लिए पालक उबालकर उसके पानी को छान लें अब इस पानी से गरारे करें ।
5. खराश होने पर गले में सूजन आने लगती है जिससे गला दर्द करने लगता है नमक वाले पानी का प्रयोग करने से सूजन कम होता है और गले का दर्द में भी आराम मिलता है ।
6. एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर दिन में दो से तीन बार गरारा करना चाहिए ।

खांसी के इलाज के आयुर्वेदिक नुस्खे-

1. खांसी होने पर एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर इसमें थोड़ा गुड़िया शहद मिला दे अब इस मिश्रण को हल्का सा गुनगुना करके पीने से कुछ ही देर में खांसी दूर हो जाएगी ।
2. अनार के रस को हल्का गर्म करके पीने तो भी खासी ठीक हो जाती है ।
3. खांसी के घरेलू उपचार में एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर आधा चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से मिलता है ।
4. काली मिर्ची चूसने से भी आराम मिलता है खांसी ठीक करने के लिए एक टुकड़ा अदरक मुंह में रखकर कुछ देर तक चूसते रहिए इससे खांसी में आराम मिलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।