जानिए मोबाइल रेडिएशन के हानिकारक प्रभाव


मोबाइल को प्रयोग करने वाले लोगो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है |लेकिन क्या आप जानते है की या कितना खतरनाक साबित हो सकता है |मोबाइल फ़ोन के नेटवर्क की गति का low एंड high होना मोबाइल रेडिएशन के लेवल को बढ़ाता है |जो की दिमाग और दिल के लिए बहुत ही खतरनाक माना जाता है |जी हाँ को अपने पास तब तक रखें जब तक आप कॉल पर बात कर रहें हों इसके बाद मोबाइल फ़ोन को अपने शरीर से दूर किसी टेबल पर रख दें |

मोबाइल रेडिएशन से होने वाले खतरे


  • मोबाइल रेडिएशन के सम्पर्क में अधिक समय तक रहने से ब्रेन ट्यूमर के खतरे सबसे अधिक होते है |
  • ज्यादा देर तक मोबाइल फ़ोन से बात-चीत करने से कण में हो सकता है कैंसर |
  • कभी-कभी जब आप मोबाइल फ़ोन से अधिक देर तक बात बात करते है तो मोबाइल गर्म हो जाता है |
  • इससे आपका कान भी गर्म हो जाता है ,लेकिन आपको अनुभव नही हो पता है |
  • यह सिर्फ मोबाइल के खतरनाक रेडिएशन के कारण होता है |
  • फ़ोन को अपने शर्ट के आगे वाले जेब में न रखें ,ऐसा करने से दिल की बीमारिया बढ़ने के खतरे अधिक होते है |
  • फ़ोन को पैंट की जेब में न रखें  |
  • सेल फ़ोन डाटा ऑन होने की स्थिति में ,कॉल पर बात-चीत के दौरान ,और नेटवर्क का लगातार आने-जाने से  मोबाइल रेडिएशन सबसे अधिक होता है |

कैसे बचें मोबाइल रेडिएशन से- 


  • मोबाइल के खतरनाक रेडिएशन से बचने के लिए इन बातों को हमेशा ध्यान में रखें |
  • फ़ोन पर बात-चीत के दौरान हैडफ़ोन का इस्तेमाल करें | या फ़ोन का स्पीकर ऑन कर के बात कीजिये |
  • इस दौरान फ़ोन को हाथ में न पकडे ,किसी टेबल पर रख दें या शरीर से दूर होनी चाहिए |
  • सेल फ़ोन पर 24 घंटे में आधे घण्टे से अधिक बातचीत न करें |
  • फोन को अपने शरीर से दूर रखें ,जैसे -टेबल पर ,अपने कपड़ो की जेब में नही रखें|
  • गर्भवती स्त्री को फ़ोन अपने पेट के पास नही रखना चाहिए ,रेडिएशन से बच्चा प्रभावित होता है |
  • छोटे बच्चो को फ़ोन से दूर रखें |
  • बात-चीत करते समय मोबाइल फ़ोन को अपने कान से कम से कम 1 इंच की दूरी पर रखें |
  • तकिये के नीचे सेल फ़ोन न रखकर सोये |
  • किसी भी तरीके को अपनाकर फ़ोन को शरीर से दूर रखकर मोबाइल के हानिकारक रेडिएशन से बचा जा सकता है |

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।