अगर आप भी खटमल से परेशान हैं तो अपनाएँ ये कुछ आसान उपाय…..खटमलों से मुक्ति मिलेगी!


रात को सोते समय खटमल काटें तो कोई भी इंसान बेचैनी महसूस करेगा-खटमल आपके शरीर के किसी भी भाग को आसानी से काट सकते हैं जिसकी वजह से आपको खुजली, चकत्ते और फफोले हो सकते हैं खटमल बिस्तर पर पाए जाने वाले आम कीट होते हैं जो अकसर घरों में होते हैं इनकी मौजूदगी तभी पता चलती है जब ये शरीर पर तेजी से काट लेते हैं- खटमल आसानी से दिखाई नहीं पड़ते क्योंकि वे देखने में एक पौधे के बीज के समान होते हैं इन पर किसी भी प्रकार के स्प्रे का कोई प्रभाव नहीं पड़ता

खटमल या बिस्‍तर पर चढ़ने वाले कई कीड़े रात की नींद हराम कर देते है ये हमारे शरीर से खून चूस लेते है और शरीर को नुकसान पहुंचाते है बिस्‍तर,गद्दे और फर्नीचर आदि से इन कीड़ों को निकालना सबसे जरूरी होता है जो कि काफी मुश्किल काम होता है ये कीड़े बिस्‍तर में गद्दे, कवर आदि के नीचे छुपे रहते है दिन के समय ये नहीं निकलते है लेकिन रात में सोने पर काटते है इनके काटने से कई प्रकार का इंफेक्‍शन भी हो सकता है-

एक मादा खटमल अपने पूरे जीवनकाल में लगभग 500 अंडे देती है और उन अण्डों से निकले बच्चे आगे जाकर और अंडे देते हैं पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी संख्या बढ़ती जाती है और आपके बिस्तर में इनका एक छोटा सा झुंड एक पूरे समुदाय में तब्दील हो जाता है जिसके चलते इनकी संख्या को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो जाता है-बरसात के समय खटमलों का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है तो खटमल से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना होगा-

सिरका -
सिरके से भी खटमल हमेशा के लिए चले जाते हैं आपको बस सिरके को उस जगह पर लगाना होगा जहां पर खटमल का प्रकोप सबसे ज्यादा है-

पुदीना -
खटमल पुदीना की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं तो कुछ पुदीने की पत्तियां लें और अपने बिस्तर के पास रख दें अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो कुछ पुदीना के पत्ते उनके पलने में रख दें पुदीने के पत्ते खटमलों को दूर रखते हैं आप चाहें तो पुदीने के पत्तों को पीस कर अपने शरीर पर भी मल सकते हैं-

loading...
लाल मिर्च -
कायेन पेपर गिनी राज्य की लाल मिर्च है इसे बर्ड पेपर, काऊ हॉर्न पेपर और अलेवा भी कहते हैं इससे खटमल बहुत जल्दी भागते हैं-आप इन मिर्चों का पाउडर बना कर खटमलों पर स्प्रे कर सकते हैं-

रोजमेरी -
लैवेंडर की ही तरह खटमल रोजमेरी की खुशबु भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं आप रोजमेरी का स्प्रे बनाकर भी इन पर छिड़क सकते हैं-

नीलगिरी -
नीलगिरि, औषधीय गुणों के अलावा खटमल मारने में भी सक्षम है आप इसकी कुछ बूँदें खटमलों पर छिड़क सकते हैं आप नीलगिरि के तेल, रोजमेरी और लैवेंडर का स्प्रे बनाकर खटमलों से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं-

काले अखरोट की चाय -
काले अखरोट के पेड़ का इस्तेमाल चाय बनाने के लिए किया जाता है इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण हैं जिसकी वजह से ये खटमलों को मारने में कारगर साबित होता है- खटमल और उनके अंडे को मारने के लिए घर के सभी कोनों में आप काले अखरोट के टी-बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं-ज्ञात रहे कि इन बैग्स को अपने पालतू जानवरों की पहुंच से आप दूर ही रखें तो बेहतर है-

नमक -
नमक को खटमल पर छिड़क दें और फिर देखें कि यह कैसे मर जाते हैं-

प्याज का रस -
प्याज का रस काफी कसैला होता है इस वजह से यह अपना अच्छा असर खटमलों पर छोड़ता है-

टी ट्री स्प्रे -
आप इस तेल को अपने बेड के आस पास छिड़क दें, फिर उस पर चिपके खटमल तुरंत ही मर जाएंगे और लौट कर कभी नहीं आएंगे- टी ट्री का तेल अपने एंटी माइक्रोबियल प्रभाव के लिए जाना जाता है- यह खटमलों से निजात पाने के लिए भी कारगर मन जाता है- टी ट्री के तेल की एक बड़ी बोतल ख़रीदें- उसमें थोड़ा सा पानी मिलकर उसे पतला कर लें अब इस स्प्रे को बोतल में भरके दीवार, पलंग, अलमारी, पर्दे, फर्नीचर, गद्दे, कपड़े सभी चीज़ों में छिड़कें जहाँ आपको लगता है की खटमल(Bedbugs)मौजूद हैं एक हफ्ते लगातार ये छिड़काव करने से आप खटमलों से हमेशा के लिए पीछा छुड़ा पाएंगे-

नीम का तेल -
नीम का तेल उत्तर भारत में पाए जाने वाले नीम के पेड़ से निकाला जाता है इसमें कई एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कीड़ों को दूर रखने के लिए किया जाता है नीम का तेल आपको किसी भी दवा की दुकान पर मिल सकता है नीम के तेल को आप डाइल्यूट न करें- इसका इस्तेमाल इसके शुद्ध रूप में खटमलों पर किया जाना चाहिए- घर की सभी चीज़ों पर इसका छिड़काव करें और डिटर्जेंट के साथ इस तेल को मिलाकर ही कपडे धोएं- एक हफ्ते लगातार इसका छिड़काव करें-

अजवाइन के फूल -
थाइम इटली की एक लोकप्रिय बूटी है जिसका इस्तेमाल खाने में ज़ायका बढ़ने के लिए किया जाता है- थाइम खटमलों पर सीधा असर नहीं करता पर इसकी गंध को खटमल सहन नहीं कर पाते- इसकी गंध से वो खुद ही संक्रमित जगह से निकल जाते हैं- थाइम की पत्तियों को जालीदार बैग में डालकर खटमलों से संक्रमित जगह पर छोड़ दें- हर तीसरे दिन बैग की पत्तियों को ताज़ा पत्तियों से बदलें-

लेवेंडर आंयल -
इस तेल की महक और स्वाद इन कीड़ों का खात्मा कर देगा लैवेंडर ऑयल भी कीटों को बिस्‍तरों, सोफे आदि से दूर भगा देता है क्‍योंकि इसकी महक कीटों को पसंद नहीं आती है- वास्‍तव में इंसानों को लैवेंडर की महक बहुत भाती है लेकिन कीटों को इस महक से एलर्जी होती है और वह भाग जाते है-

वैक्यूमिंग करना -
आप बिस्‍तरों की वैक्‍कूयमिंग करें- इससे सारे कीट भाग जाएंगे- चाहें तो सभी को निकालकर अलग-अलग करके अच्‍छे से झाड़ दें और फिर बिछाएं- ऐसा हर दिन करने से सप्‍ताह भर में सारे कीड़े-मकोड़े भाग जाएंगे। कमरे के पर्दे से लेकर कालीन तक को झाड़कर बिछाएं-

सूर्य रश्मि -
जिन बिस्‍तरों में कीड़े या खटमल आदि हो गए हों, उन सभी को धूप में रख दें। सारा दिन कड़ी धूप में सुखाने के बाद बिछाएं, इससे बिस्‍तरों की गर्माहट से सारे कीट मर जाएंगे या भाग जाएंगे- सीधी धूप लगने वाले गद्दे, चादर, ताकिया आदि में छुपे हुए कीड़े भी भाग जाते है-

ड्रॉयर -
अगर इतना सब कुछ करने के बाद भी नन्‍हे कीड़े नहीं निकलते है तो आप इन सभी बिस्‍तरों पर ड्रॉयर चला दें- ड्रॉयर की गर्म हवा से सारे खटमल मर जाएंगे, ऐसी गर्म हवा काफी प्रभावी होती है-

डिटॉल से धुलना-
अगर आपके कमरे में इस्‍तेमाल की जाने वाली चीज धुली जा सकती है तो उसे गर्म पानी में डिटॉल डालकर धुल दें जैसे- बेडशीट, पर्दे, कवर आदि- इससे कीट और खटमल दूर भाग जाएंगे और सफाई भी हो जाएगी- इसके बाद सभी को अच्‍छी तरह सुखाने के बाद बिछाएं-

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।